मौत से पहले भी इरफान खान को सता रही थी मां की याद, वाइफ से कहा- 'अम्मी मुझे लेने आई हैं...'

By अमित कुमार | Updated: April 29, 2020 17:26 IST2020-04-29T17:23:00+5:302020-04-29T17:26:16+5:30

इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।

bollywood actor irrfan khan last words before dying was amma has come to take me viral | मौत से पहले भी इरफान खान को सता रही थी मां की याद, वाइफ से कहा- 'अम्मी मुझे लेने आई हैं...'

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइरफान खान ने कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए अपने फैंस के लिए 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्में बनाई। लॉकडाउन की वजह से इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह खराब सेहत के कारण पिछले कुछ समय से लगातार परेशानी में थे। इरफान का अपने प्रशंसकों के लिए अंतिम संदेश यही था कि जिंदगी में कई बार बड़ी मुश्किलें आती हैं, लेकिन सकारात्मकता के साथ इसे जीना चाहिए। फिल्मों में ज्यादातर मस्त मौजी का किरदार निभाने वाले इरफान रियल लाइफ में भी जिंदादिल थे।

इरफान खान एक फाइटर के तौर पर याद किए जाएंगे। उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए अपने फैंस के लिए 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्में बनाई। कुछ दिन पहले ही इरफान की मां का निधन हुआ था। लॉकडाउन की वजह से इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। कहा जा रहा है कि इरफान अपनी मां की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर पाए। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह जब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे तब उन्होंने अपनी पत्नी सुतापा से कहा कि उनसे मिलने मां आई हैं। इरफान ने कहा, देखो, वह मेरे साथ बैठी हैं, अम्मी मुझे लेने आई हैं। इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं। 

परिवार की ओर से उनके निधन के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने संघर्ष किया।’’

Web Title: bollywood actor irrfan khan last words before dying was amma has come to take me viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे