देश में लॉकडाउन के बीच अनुपम खेर ने लिखी कविता, आज फिर जिंदगी महंगी और दौलत सस्ती हो गई

By अमित कुमार | Published: March 30, 2020 02:26 PM2020-03-30T14:26:07+5:302020-03-30T14:27:41+5:30

इस कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ट्विटर पर अनुपम की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। बेहद छोटी सी लिखी गई इस कविता पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

bollywood actor Anupam Kher write poem On Coronavirus Crisis viral on social media | देश में लॉकडाउन के बीच अनुपम खेर ने लिखी कविता, आज फिर जिंदगी महंगी और दौलत सस्ती हो गई

(फाइल फोटो)

Highlights 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा आठ मौत हुई है।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का लिखा हुआ एक कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौजूदा समय में दुनिया के ताजा हालात को अनुपम खेर ने कविता शक्ल दी है। इस कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ट्विटर पर अनुपम की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। बेहद छोटी सी लिखी गई इस कविता पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। 

अपनी कविता में अनुपम खेर लिखते हैं, "घर गुलजार, सूने शहर, बस्ती बस्ती मे कैद हर हस्ती हो गई, आज फिर जिंदगी महंगी और और दौलत सस्ती हो गई।" बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के हालात कुछ इसी तरह के हैं। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से अनुपम खेर अपने मुंबई स्थित घर में रह रहे हैं।

बता दें कि देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय के सुबह साढ़े 10 बजे के अद्यतन डेटा में बताया गया कि महाराष्ट्र में बीमारी से मौत के दो नये मामले सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा आठ मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो और जम्मू-कश्मीर में दो मौत हुई है। केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Web Title: bollywood actor Anupam Kher write poem On Coronavirus Crisis viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे