World Cup 2020: फाइनल मैच से भारतीय टीम को अक्षय कुमार का खास मैसेज , कहा- दिल तो जीत ही लिया अब दुनिया जीत लो

By अमित कुमार | Published: March 8, 2020 11:57 AM2020-03-08T11:57:21+5:302020-03-08T12:00:44+5:30

India Vs Australia, Women's T20 Cricket World Cup 2020: भारतीय टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार बार चैंपियन रह चुकी हैं और साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं।

bollywood actor Akshay Kumar Wish For Harmanpreet Kaur Team India Ahead Of World Cup Final | World Cup 2020: फाइनल मैच से भारतीय टीम को अक्षय कुमार का खास मैसेज , कहा- दिल तो जीत ही लिया अब दुनिया जीत लो

अक्षय कुमार। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम को विश करते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया।भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

India Vs Australia, Women's T20 Cricket World Cup 2020: आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 के खिताबी मुकाबले में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने होगी। ऐसे में दोनों  टीमों की कोशिश इस फाइनल मैच को जीतकर वर्ल्ड कप अपने नाम करने की होगी। भारतीय टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार बार चैंपियन रह चुकी हैं और साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं।

इस फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम को विश करते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, 'हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम को फाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत ढेर सारी बधाई। मुझे याद है जब आप सब वनडे के फाइनल तक पहुंचे थे, मैं भी वहीं था आप सबके साथ। इस बार आप लोगों ने शानदार खेल दिखाया है। दिल तो जीत ही लिया अब दुनिया जीत लो, चक दे फट्टे।'

बारिश की भेंट चढ़ा था इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार सुबह से लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए से शीर्ष पर रही थी। उसने अपने चारों मैच जीते थे जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में तीन जीत और एक हार से दूसरे स्थान पर रहा था। इंग्लैंड पिछली बार उप विजेता रहा था।

Web Title: bollywood actor Akshay Kumar Wish For Harmanpreet Kaur Team India Ahead Of World Cup Final

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे