बॉबी देओल के इंडस्ट्री में पूरे हुए 25 साल, पोस्ट करते हुए कहीं ये अहम बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 5, 2020 03:16 PM2020-10-05T15:16:50+5:302020-10-05T15:16:50+5:30

आज बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में फैंस को बॉबी ने इस खास दिन के लिए धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही एक्टर ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

bobby-deol-completed-25-years-in-indian-cinema | बॉबी देओल के इंडस्ट्री में पूरे हुए 25 साल, पोस्ट करते हुए कहीं ये अहम बातें

बॉबी देओल के इंडस्ट्री में पूरे हुए 25 साल, पोस्ट करते हुए कहीं ये अहम बातें

Highlightsबॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बॉबी ने अपने अब तक के करियर में कई तरह की अलग अलग स्टाइल की फिल्में की हैं

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। बॉबी ने अपने अब तक के करियर में कई तरह की अलग अलग स्टाइल की फिल्में की हैं। हाल ही में बॉबी की बेवसीरीज आश्रम रिलीज हुई है। इस वेबीसीरीज में बॉबी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इस सीरीज के बाद से अब बॉबी के करियर को एक नया मुकाम मिला है।

आज बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में फैंस को बॉबी ने इस खास दिन के लिए धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही एक्टर ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बॉबी ने लिखा है कि ये सफर अक्टूबर 1995 में शुरु हुआ था.. और वो पल भावुक कर देने वाला था। मैं ये गर्व के साथ कहता हूं कि मैने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे। 25 साल पूरे होने पर मैने एक बात जरूर सीखी है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।'

इसके अलावा बॉबी देओल एक पोस्ट में लिखा है कि.. 'अगले और 25 सालों के लिए मैं काफी उत्सुक हूं जो कि मेरे कलीग्स के साथ गुजरने वाले हैं।


बॉबी का करियर

बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरआत हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म धर्मवीर से की थी। उसके बाद सही मायने में उनके करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म बरसात से हुई।  इस फिल्म में उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना नजर आयीं थीं। इस फिल्म के उन्हें फिल्मफेयर के डेब्यू पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था।  इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की थी। उसके बाद उन्होंने गुप सोल्जर जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मे कि लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी जो उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेन्द को हिंदी सिनेमा में मिली
 

Web Title: bobby-deol-completed-25-years-in-indian-cinema

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे