Blackmail box office collection day 5: मध्यम चल रही है इरफान खान की 'ब्लैकमेल' की कमाई, पांच दिन में कमाया बस इतना
By स्वाति सिंह | Updated: April 11, 2018 17:43 IST2018-04-11T17:26:39+5:302018-04-11T17:43:20+5:30
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की फिल्म 'ब्लैकमेल' इस हफ्ते 6 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हो गई है।

Blackmail box office collection day 5: मध्यम चल रही है इरफान खान की 'ब्लैकमेल' की कमाई, पांच दिन में कमाया बस इतना
मुंबई, 11 अप्रैल: अभिनेता इरफान खान स्टारर फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज हुई थी। पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखने में नाकामयाब रही थी। शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंची फिल्म ब्लैकमेल ने 2.80 करोड़ से बहुत ही साधारण ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन शनिवार को 3.85 करोड़ का आंकड़ा ही छू पाई। हालांकि यह पहले दिन के मुकाबले 37.01 फीसदी ज्यादा था। वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई 1.52 करोड़ रहीं। यानि अभी तक इस फिल्म की कुल कमाई 14.42 ही हुई है।
#Blackमेल Fri 2.81 cr, Sat 3.85 cr, Sun 4.56 cr, Mon 1.68 cr, Tue 1.52 cr. Total: ₹ 14.42 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2018
फिल्म जानकरों का मानना है कि आईपीएल मैचों की ओपनिंग का असर ब्लैकमेल पर पड़ा है। कहा जा रहा है कि आईपीएल का असर ब्लैकमेल के ईवनिंग शोज पर पड़ा है।
ये भी पढ़ें: Box Office Collection: पहले दिन 'ब्लैकमेल' ने की धीमी शुरुआत, कमाए 2.80 करोड़
इस फिल्म को देश में 1550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस औसत बजट वाली फिल्म को देश में ठीक जगह मिली है। देश से बाहर इसे 311 स्क्रीन्स मिली हैं। ऐ से में इरफान की फिल्म पर अच्छी ओपनिंग का दबाव था। इरफान खान स्टारर फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव के साथ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अपूर्व सेन गुप्ता ने ये फिल्म प्रोड्यूस की हैं।