बीजेपी नेता का दावा- कुंद्रा की कंपनी ने 'जीओडी' गेम ऐप के जरिए लोगों से 2,500 से 3,000 करोड़ ठगे
By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 11:42 IST2021-07-31T11:34:41+5:302021-07-31T11:42:33+5:30
राम कदम के मुताबिक इस ऐप से शिकार तलाशने के लिए पहले डिस्ट्रीब्यूटर बनाए जाते थे। उन्हें 15 लाख से 30 लाख रुपये डिपॉजिट करने को कहा जाता था। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर को मुनाफे के साथ कमीशन देने की बात कही जाती थी।

बीजेपी नेता का दावा- कुंद्रा की कंपनी ने 'जीओडी' गेम ऐप के जरिए लोगों से 2,500 से 3,000 करोड़ ठगे
मुंबईः बीजेपी के विधायक राम कदम शिल्पा शेट्टी के पति व उद्योगपति राज कुंद्रा पर एक के बाद एक कई आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि 14 अप्रैल को जुहू पुलिस स्टेशन में एक अभिनेत्री ने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच बीजेपी ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ऑनलाइन गैंबलिंग वाला गेमिंग ऐप बनाकर भी फर्जीवड़ा करता था।
ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए कुंद्रा ने ₹2,500-₹3,000 करोड़ की धोखाधड़ी कीः राम कदम
राम कदम ने राज कुंद्रा पर ठगी का आरोप लगाते हुए कहा कि कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज़ ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप 'जीओडी' से देशभर में लोगों से ₹2,500-₹3,000 करोड़ की धोखाधड़ी की। बीजेपी नेता ने ये भी दावा किया है कि महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से लोगों के उनके पास शिकायतें आ रही हैं कि राज कुंद्रा ने हजारों करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने किसी को धोखा देने का अधिकार नहीं दिया है। किसी से 30 लाख रुपए, किसी से 15-20 लाख रुपए लिए।
ऐसे किया जाता था फर्जीवाड़ा
राम कदम के मुताबिक इस ऐप से शिकार तलाशने के लिए पहले डिस्ट्रीब्यूटर बनाए जाते थे। उन्हें 15 लाख से 30 लाख रुपये डिपॉजिट करने को कहा जाता था। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर को मुनाफे के साथ कमीशन देने की बात कही जाती थी। बीजेपी नेता का कहना है कि इस खेल में जीतने वाले को इनामी राशि दी जाती थी लेकिन खेल में इनामी राशि जीतने वाले लोग राज कुंद्रा के कंपनी के स्टाफ ही होते थे। बकौल कदम, कहा जाता था कि गेम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के बाद लोगों को मासिक भुगतान किया जाएगा लेकिन लोगों को जल्द ही समझ आ गया कि उनसे धोखा हुआ है।
राज कुंद्रा के खिलाफ अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थीः राम कदम
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने दावा किया है कि एक मशहूर अभिनेत्री-मॉडल ने इस साल 14 अप्रैल को राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन आवेदन को आगे नहीं बढ़ाया गया। कदम ने कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए।