रानू मंडल की आवाज के दीवाने हुए बीजेपी नेता, लिखा-बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 30, 2019 16:32 IST2019-08-30T16:21:40+5:302019-08-30T16:32:53+5:30

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी को इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रानू मंडल की तारीफ की है। वह उनकी आवाज के दीवाने हो गए हैं।

BJP leader Kailash Vijayvargi becomes crazy about the voice of Ranu Mandal | रानू मंडल की आवाज के दीवाने हुए बीजेपी नेता, लिखा-बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है

रानू मंडल की आवाज के दीवाने हुए बीजेपी नेता, लिखा-बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है

लता मंगेशकर के फेमस गाने एक प्यार का नगमा है को गाकर रातोंरात छा जाने वाली रानू मंडल से आज भला को वाकिफ नहीं है। रानू के वीडियो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक पहुंचे । उन्हें हिमेश रेशमिया के रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में बुलाया गया।खबर आ रही है कि रानू को सलमान ने घर गिफ्ट किया है। हालांकि अभी इस खबरों पर सलमान की ओर से या फिर रानू की ओर से कोई बयान नहीं आया है। अब रानू की फैन फॉलोइंन में बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय का नाम भी शामिल हो गया है।

कैशाल ने ट्वीट करते रानू की तरीफ की है। उन्होंने लिखा है कि बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनके इस ट्वीट को पसंद किया जा रहा है। रानू के गाने का हर कोई दीवाना हो रहा है। ऐसे नें कैलाश भी उनके गाने के दीवाने हो गए हैं।

कैलाश ने लिखा है कि बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है! कोलकाता रेलवे स्टेशन पर गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल जी की प्रतिभा को पारखी नजरों ने खोजा, अब उनकी लोकप्रियता परवान चढ़ रही है।इस गायिका को मौका देने के लिए संगीतकार श्री #HimeshReshammiya जी को धन्यवाद!

रानू ने हिमेश की फिल्म हैपी हार्डी ऐंड हीर के लिए तेरी मेरी कहानी गाना गाया है। जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने के बाद रानू मंडल के और भी कई गाने और रिकॉर्डेड वीडियो सामने आए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो रहे हैं। इस गाने की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।


इसके बाद उनको एक और ऑफर मिला है। उनको अभिनेता और गायक प्रदीप पांडे चिंटू ने ऑफर दिया है और कहा है कि वह जल्द ही रानू का साथ गाना रिकॉर्ड करेंगे। रानू ने तेजी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

Web Title: BJP leader Kailash Vijayvargi becomes crazy about the voice of Ranu Mandal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे