BJP की एक साल में डेढ़ गुना बढ़ गई आय, बोले अभिनेता- आयकर विभाग वाले राजनीतिक पार्टियों से क्यों नहीं पूछताछ करते

By अनिल शर्मा | Published: August 11, 2021 04:38 PM2021-08-11T16:38:35+5:302021-08-11T17:00:30+5:30

केआरके यानी कमाल राशिद खान ने ट्वीट में बताया है कि भाजपा की कुल आय 3623 करोड़ है जो कि पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक है। वहीं भाजपा ने अपने नेताओं के हवाई यात्रा पर भी 250 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं।

BJP income increased by 1.5 times in one year krk tweet why don't Income Tax ask political parties | BJP की एक साल में डेढ़ गुना बढ़ गई आय, बोले अभिनेता- आयकर विभाग वाले राजनीतिक पार्टियों से क्यों नहीं पूछताछ करते

BJP की एक साल में डेढ़ गुना बढ़ गई आय, बोले अभिनेता- आयकर विभाग वाले राजनीतिक पार्टियों से क्यों नहीं पूछताछ करते

Highlightsकमाल राशिद खान यानी केआरके ने कहा- भाजपा की कुल आय 3623 करोड़ है जो कि पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक हैकेआरके ने बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के आय के स्रोत पर सवाल खड़े किए हैंकेआरके ने कहा- सभी राजनीतिक पार्टियां एक जैसी हैं और वे 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को बेवकूफ बना रही हैं

स्वघोषित फिल्म क्रिटिक व फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने राजनीतिक पार्टियों के आय के स्रोत पर सवाल खड़े किए हैं। केआरके ने पूछा है कि अगर आयकर विभाग किसी से भी उसके आय के स्रोत के बारे में पूछ सकती है तो राजनीतिक पार्टियों की आय के बारे में पूछताछ क्यों नहीं करती है। केआरके ने इस बाबत कई ट्वीट किए और बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों की आय के स्रोत पर सवाल खड़े किए हैं।

केआरके ने ट्वीट में बताया है कि भाजपा की कुल आय 3623 करोड़ है जो कि पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक है। वहीं भाजपा ने अपने नेताओं के हवाई यात्रा पर भी 250 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं। केआरके ने ट्वीट किया-  भाजपा की 2019-20 की लेखा ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, कुल आय ₹3623 करोड़ है, यानी पिछले साल की तुलना में 1.5 गुना अधिक! ये तो वो है, जिसका हिसाब है, जिसका हिसाब नहीं? बीजेपी ने अपने नेताओं के हवाई यात्रा पर ₹250 करोड़ खर्च किए हैं। कोरोना महामारी में इतनी यात्रा? गजब है!

अपने पहले ट्वीट को शेयर करते हुए केआरके ने एक और ट्वीट किया और आयकर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। केआरके ने लिखा- अगर आयकर विभाग किसी से भी उसकी आय के स्रोत के बारे में पूछ सकती है तो फिर वे राजनीतिक पार्टियों के आय के स्रोत के बारे में पूछताछ क्यों नहीं कर सकती। यस साबित करता है कि सभी राजनीतिक पार्टियां एक जैसी हैं और वे 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को बेवकूफ बना रही हैं।

इसके आगे केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा- बाकी सभी पार्टियों का कुल जमा करके, बीजेपी से आधा है। आज बीजेपी भारत में सबसे मुनाफा कमाने वाली कंपनी है।

Web Title: BJP income increased by 1.5 times in one year krk tweet why don't Income Tax ask political parties

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे