बर्थ डे स्पेशल: प्राण ने 1 रुपये की फीस में की 'गरीब' राज कपूर की फ़िल्म, पढ़ें- उनके बेमिसाल डायलॉग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2018 02:05 AM2018-02-12T02:05:56+5:302018-02-12T08:32:42+5:30

अपने जमाने के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक प्राण साहब का आज जन्मदिन है। अपनी बुलंद आवाज और अनोखे तेवर के लिए अभिनेता प्राण बॉलीवुड में जाने जाते थे

bithday special bollywood star pran | बर्थ डे स्पेशल: प्राण ने 1 रुपये की फीस में की 'गरीब' राज कपूर की फ़िल्म, पढ़ें- उनके बेमिसाल डायलॉग

बर्थ डे स्पेशल: प्राण ने 1 रुपये की फीस में की 'गरीब' राज कपूर की फ़िल्म, पढ़ें- उनके बेमिसाल डायलॉग

अपने जमाने के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक प्राण साहब का आज जन्मदिन है। अपनी बुलंद आवाज और अनोखे तेवर के लिए अभिनेता प्राण बॉलीवुड में जाने जाते थे। प्राण का जन्म दिल्ली में हुआ और उनका पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था और उनके पिता लाला केवल कृष्ण सिकंद एक सरकारी ठेकेदार थे | 

प्राण की हमेशा से दिली ख्वाहिश कैमरे के पीछे रहकर फोटोग्राफी करने की थी। आजादी के पहले वह बतौर फोटोग्राफर काम करते थे। लेकिन कहते हैं कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था उनकी सूरत डायरेक्टर को ज्यादा पसंद आ गयी और वो कैमरे के आगे आ गये |

करियर की शुरुआत

 1940 में आई  पंजाबी फिल्म यमला जट से उनके करियर की शुरुआत हुई। बुलंद आवाज ,अंदाज और तेवर के मालिक  प्राण ने पहली ही फिल्म से सबको दीवाना कर दिया। जब तक लाहौर में उन्होने काम किया उन्हें ज्यादातर नकारात्मक किरदार ही मिलते थे लेकिन पहली बार दलसुख पंचोली ने हिंदी फिल्म खानदान में बतौर नायक मौका दिया | इस फिल्म में उस दौर की मशहूर अदाकारा और गायिका नूरजहाँ उनके संग नायिका बनी थीं।

आजादी के पहले की फिल्में

आजादी से पहले तक प्राण ने करीब ने 22 फिल्में की थीं और ये सारी उन्होंने लाहौर में थीं। लेकिन आजादी और बंटवारे के बाद वो मुम्बई आ गये और यहां से उनके करियर का नया आगाज हुआ। शुरू से खलनायक के तौर पर वह काम कर चुके थे तो लिहाजा उनके पास खलनायक के ही ज्यादातर ऑफर आते गये और वो सबको कुबूल करते गये और बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायकों में से एक हो गए।

राज कपूर के लिए 1 रुपये में किया काम

कहते हैं फ़िल्म 'मेरा नाम जोकर' बनाने के लिए राजकपूर अपना सारा पैसा लगा चुके थे और यह फ़िल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह असफल रही जिसके बाद राजकपूर भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। ऐसे में जब उन्होंने 'बॉबी' फिल्म शुरू की तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। ऐसे में प्राण ने राजकपूर के लिए इस फ़िल्म में महज एक रूपये में काम करना स्वीकार किया।

प्राण के वे दमदार डॉयलाग जो आज भी फैंस को कर जाते हैं दीवाना

उपकार

'राशन पर भाषण बहुत है, भाषण पर कोई राशन नहीं, सिर्फ ये जब भी बोलता हूं ज्यादा ही बोलता हूं, समझे !', 'लाशें जो खरीदा करते हैं, वो कौन बड़ा व्यापारी है आसमान पे उड़ने वाले मिट्टी में मिल जाएगा'

ज़ंजीर

राम ने हर युग में जन्म लिया लेकिन लक्ष्मण फिर पैदा नहीं हुआ।

कश्मीर की कली

एक डाकू की लड़की पुलिस वाले से शादी करेगी, गोली मारिए सरदार

राउंड द वर्ल्ड

टोक्यो में रहते हो पर टोकने की आदत नहीं गई

कालिया

समझते हो कि सब समझता हूं इससे बढ़कर इंसान की नासमझी और क्या हो सकती है

सनम बेवफा

आवाज़ तो तेरी एक दिन मैं नीची करूंगा, शेर की तरह गरजने वाला बिल्ली की ज़बान बोलेगा

Web Title: bithday special bollywood star pran

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे