बर्थडे स्पेशल: 12 साल छोटे सैफ का थामा था अमृता ने हाथ, पढ़ें प्यार से तलाक तक की कहानी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 9, 2018 01:50 IST2018-02-09T01:49:59+5:302018-02-09T01:50:59+5:30

अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अमृता सिंह का आज जन्मदिन है। वह अपने समय की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं।

bithday special: amrita singh love to breakup story | बर्थडे स्पेशल: 12 साल छोटे सैफ का थामा था अमृता ने हाथ, पढ़ें प्यार से तलाक तक की कहानी

बर्थडे स्पेशल: 12 साल छोटे सैफ का थामा था अमृता ने हाथ, पढ़ें प्यार से तलाक तक की कहानी

अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अमृता सिंह का आज जन्मदिन है। वह अपने समय की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं।  अस्सी और नब्बे के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका जन्म 9 फरवरी 1958 को एक सिख परिवार में हुआ था।  उनके  पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह था। उनकी माँ का नाम रुख्शाना सुल्तान था। अमृता सिंह भारतीय लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं। अमृता ने खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी। सैफ से शादी से अमृता का नाम कई दूसरे अभिनेताओं के साथ जुड़ा था। सनी देओल के साथ उनका अफ़ेयर काफी सीरियस बताया जाता था।

अमृता सिंह ने थाना सैफ अली खान का हाथ

सच कहा जाता है प्यार उम्र नहीं देखता, ऐसा ही सैफ और अमृता के साथ हुआ। सैफ अली खान की जिंदगी और लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं रही। अक्टूबर 1991 में अमृता ने 12 साल छोटे सैफ का हाथ थामकर हर किसी को चौंका दिया था। सैफ के साथ उनके अफेयर और गुपचुप शादी ने ना सिर्फ उनके फैंस को हैरान कर दिया था बल्कि खुद पटौदी खानदान भी बेटे सैफ के अमृता से शादी के फैसले से चौंक गया था। सैफ और अमृता सिंह की शादी में कई दिग्गज शामिल हुए थे। 

शादी के लिए किया धर्म परिवर्तन 

अमृता ने सैफ से शादी क की जब उनका करियर बुलंदियों पर था और सैफ एक स्ट्रग्लिंग के तौर पर बॉलीवुड में थे। दोनों ने पूरी दुनिया की परवाह किए बिना एक दूसरे को जीवन साथी के तौर पर चुना। सैफ से शादी करने के लिए अमृता ने मुस्लिम धर्म को अपनाया। अक्टूबर 1991 में सैफ और अमृता की धूमधाम से शादी हुई। अमृता, छोटे नवाब की बेगम बन गईं। 

सैफ-अमृता का तलाक

कहा जाता है कि इटली की मॉडल रोजा के चलते सैफ और अमृता का तलाक हुआ लेकिन असल में माजरा कुछ और ही था जिसके कारण ये दोनों हमेशा कि लिए अलग हुए। दरअसल इसका खुलासा सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में दबी जुबां में किया था। उन्होंने कहा था कि अमृता उन्हें निकम्मा और नाकारा होने का ताना देती थीं। जिस कारण से शायद दोनों के बीच झगड़े इस हद तक बढ़ चुके थे कि गाली-गलौच तक नौबत आ गई। जिसके बाद 13 साल के बाद साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। इनके दो बच्चे हैं,  सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।  


अमृता का करियर 

मर्द, बेताब, राजू बन गया जेंटलमैन ,अकेला  सपना जैसी अनगिनत फिल्में करने वाली अमृता ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बेताब से 1983 में की थी। फिल्म ने आते थी धमाल मचा दिया। फिल्म में उनके लीड हीरो सनी देओल थे। और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। आईना जैसी फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल के जरिए फैंस का दिल जीता।अपने फिल्मी करियर  में उन्होंने फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता था। अभिनेता सैफ अली खान से शादी होने के बाद अमृता अपने फिल्मी करियर से ब्रेक लेकर अपना परिवार संभालने लगी। अमृता ने साल 2002 में फिल्म 23 मार्च 1931-शहीद फिल्म से वापसी की।  उन्होंने इस फिल्म में भगत सिंह की माँ का किरदार निभाया था। दूसरी पार में वो दस कहानियाँ, शूट आउट ऐट लोखंडवाला  2 स्टेट्स में वह नजर आईं।

Web Title: bithday special: amrita singh love to breakup story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे