Birthday Special: राज बब्बर हो जाते थे हर रोल में फिट, पढ़ें बॉलीवुड से राजनीति तक का उनका सफर

By मेघना वर्मा | Updated: June 23, 2019 07:05 IST2019-06-23T07:05:39+5:302019-06-23T07:05:39+5:30

राज बब्बर के तीन बच्चे हैं। जूही, आर्य और प्रतीक बब्बर। जूही और आर्य नादिरा से है तो वहीं प्रतीक स्मिता और राज का बेटा है। स्मिता के मौत के बाद राज फिर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौट गए थे।

Birthday Special: Raj Babbar life journey bollywood to indian politics | Birthday Special: राज बब्बर हो जाते थे हर रोल में फिट, पढ़ें बॉलीवुड से राजनीति तक का उनका सफर

Birthday Special: राज बब्बर हो जाते थे हर रोल में फिट, पढ़ें बॉलीवुड से राजनीति तक का उनका सफर

अपने समय के दिग्गज एक्टर राज बब्बर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। 38 साल तक बॉलीवुड में अपना योगदान देने वाले राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को हुआ था। राज बब्बर ने फिल्म में हीरो ही नहीं बल्कि खलनायिका का किरदार भी किया। सिर्फ यही नहीं लोगों ने उनको इस दोनों को अवतार को पसंद किया। 

राज बब्बर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ की थी। लेकिन सही मायनों में राज बब्बर को पहचान 'इंसाफ का तराजू' से मिली थी। सिर्फ फिल्मी करियर की वजह से नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी वो काफी कंट्रोवर्सी में रहे। स्मिता पाटिल के साथ उनकी लव लाइफ को लेकर काफी विवादित रहा।

फिल्मों से दूर रहने वाले राज बब्बर जाने-माने पॉलिटिशन भी हैं। अपने ही शहर आगरा से उन्होंने समाज वादी पार्टी ज्वॉइन कर ली। वहीं अमर सिंह के बयान के बाद राज बब्बर को पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया गया। वहीं पांच अक्टूबर 2008 को एक बार फिर राज बब्बर ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली। 17वें लोकसभा चुनाव में भी राज बब्बर फतेहपुर से चुनाव लड़े थे मगर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

इंसाफ का तराजू फिल्म में राज बब्बर ने एक बलात्कारी का रोल प्ले किया। जो फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ फिल्माया जाना था। जिसे करने में राज बब्बर काफी घबराए हुए थे। क्योंकि वो इंडस्ट्री में नए थे और जीनत काफी फेमस और बड़ी हिरोइन थीं। लेकिन ये रोल राज बब्बर के लिए लकी साबित हुआ और इस रोल ने ही उन्हें रातोंरात सुपरस्टार की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया। उनकी इस दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

राज बब्बर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी नादिरा से की थी। मगर उनकी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल थीं। बताया जाता है कि राज बब्बर ने  स्मिता के लिए अपना घर छोड़ दिया था। सिर्फ यही नहीं उस जमाने में दोनों लिव इन में भी रहने लगे थे। कुछ वक्त के बाद 1986 में स्मिता से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा प्रतीक बब्बर भी है। लेकिन अपने बेटे को जन्म देने के कुछ वक्त बाद हुए इन्फेक्शन की वजह से स्मिता की मृत्यु हो गई।

राज बब्बर के तीन बच्चे हैं। जूही, आर्य और प्रतीक बब्बर। जूही और आर्य नादिरा से है तो वहीं प्रतीक स्मिता और राज का बेटा है। स्मिता के मौत के बाद राज फिर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौट गए थे।

Web Title: Birthday Special: Raj Babbar life journey bollywood to indian politics

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे