Birthday Special: अमृता राव ने ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म, ईशा देओल ने जड़ा था थप्पड़!
By मेघना वर्मा | Updated: June 7, 2019 07:18 IST2019-06-07T07:18:20+5:302019-06-07T07:18:20+5:30
अमृता बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने सलमान खान तक की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था।

Birthday Special: अमृता राव ने ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म, ईशा देओल ने जड़ा था थप्पड़!
अमृता राव बॉलीवुड की कुछ उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया। 7 जून 1981 में मुंबई में जन्मीं अमृता आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता राव का नाम लेते ही सबसे पहले जहन में उनकी फिल्म विवाह आती है। शाहिद कपूर के साथ उनकी इस फिल्म की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।
अमृता बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने सलमान खान तक की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने राज और उनकी सात फेमस फिल्मों के बारे में।
प्रेम रतन धन पायों में नहीं बनीं थी सलमान की बहन
सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में अमृता राव को सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था। मगर दिलचस्प बात ये है कि अमृता ने फिल्म को ठुकरा दिया। अमृता को इस फिल्म में सलमान की बहन का रोल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया। बाद में इसे स्वरा भास्कर ने पर्दे निभाया।
ईशा देओल ने मारा था थप्पड़
रिपोर्ट की मानें तो एक बार गुस्से में प्यारे मोहन फिल्म के सेट र पर अमृता राव ने ईशा देओल को गाली दी थी। इसके बाद ईशा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अमृता को सभी के सामने एक थप्पड़ जड़ दिया था।
अमृता की कुछ चुनिंदा फिल्मों में साल 2008 में आई विवाह, 2003 में आई इश्क-विश्क, 2004 में आई मैं हूं ना, 2008 में आई वेलकम टू सज्जनपुर, 2004 में आई मस्ती, 2005 में आई वाह लाइफ हो तो ऐसी और साल 2013 में आई सत्याग्रह रही। वहीं आखिरी बार अमृता राव फिल्म ठाकरे में देखी गई थीं।