फेक फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं रखता, बोले दलेर मेहंदी- संगीतकार का काम किसी भी प्रचार से ज्यादा बोलता है

By अनिल शर्मा | Updated: August 18, 2021 20:16 IST2021-08-18T20:03:41+5:302021-08-18T20:16:10+5:30

गायक दलेर मेहंदी ने अपने 54वें जन्मदिन पर बुधवार को कहा कि मैं फेक मिलियन व्यू व फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं रखता। मेरे इंस्टाग्राम पर ज़्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं लेकिन गर्व है कि सब असली हैं।

birthday Daler Mehndi I don’t believe in buying fake followers on Instagram | फेक फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं रखता, बोले दलेर मेहंदी- संगीतकार का काम किसी भी प्रचार से ज्यादा बोलता है

फेक फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं रखता, बोले दलेर मेहंदी- संगीतकार का काम किसी भी प्रचार से ज्यादा बोलता है

Highlightsपंजाबी गायक दलेर मेहंदी आज 54 साल के हो गएपंजाबी गायक ने कहा कि मेरे इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैंदलेर मेहंदी ने कह, एक संगीतकार का काम किसी भी प्रचार से ज्यादा बोलता है

पंजाबः पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने अपने 54वें जन्मदिन पर बुधवार को कहा कि मैं नकली मिलियन व्यू या फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं करता। मेरे इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वे सभी असली हैं। गायक ने कहा कि उन्होंने फॉलोवर्स खरीदे नहीं हैं जैसा कि इन दिनों हो रहा है।

दलेर मेहंदी के मुताबिक एक संगीतकार का काम किसी भी प्रचार से ज्यादा बोलता है। बकौल मेहंदी- यह वास्तविक होना चाहिए। कोई कहानी, ज्यादा प्रमोशन या नौटंकी की बात नहीं है। मैंने कभी बुरे शब्दों का इस्तेमाल मेरे गानों को आकर्षक बनाने के लिए नहीं किया है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपनी पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहा हूं, और यह मुझे मिलने वाली पावती में दिखता है। इसलिए मैं नंबर 1 या नंबर 2 गेम में नहीं रहना चाहता।

संगीत उद्योग में 1995 में अपना करियर शुरू करने वाली मेहंदी को इस बात पर गर्व है कि उनके पिछले काम को वर्तमान धुनों के साथ-साथ प्यार भी मिल रहा है। दलेर मेहंदी ने कहा कि बॉलीवुड सितारों के पास उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए एक पूरी टीम है, लेकिन दलेर मेहंदी एक ऐसा नाम है जो बिना किसी टीम के काम किए दुनिया भर में पहुंच गया है। 

बता दें दलेर मेहंदी  बोलो ता रा रा, तुनक तुनक तुन, दर्दी रब रब, हो जाएगी बल्ले बल्ले और ना ना ना ना ना रे जैसे हिट गाने दे चुके हैं। फिलहाल वह एक राजस्थानी गाना लेकर आए हैं, अपने जन्मदिन पर एक गजल रिलीज की है और जल्द ही एक गुजराती ट्रैक भी रिलीज करने वाले हैं।

Web Title: birthday Daler Mehndi I don’t believe in buying fake followers on Instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे