मुंबई, 17 सितम्बर: बिग बॉस सीजन 12 में आने के बाद से ही अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू चर्चा में हैं। बिग बॉस में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कबूल करके सभी को चौका दिया है। दोनों एक दूसरे के साथ पिछले 3-4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं। जसलीन जहां 28 साल की हैं और तो वहीं अनूप जलोटा 65 साल के हैं। लेकिन इन सबके बीच जानते हैं कौन है जसलीन? कहां से आई हैं और क्या करती हैं?
बता दें कि मुंबई की रहने वाली जसलीन पेशे से एक गायक हैं और अनूप जलोटा से संगीत सीखती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 42.4Kफैन्स हैं और अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहती हैं।
पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली जसलीन को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था। उन्होंने अपने कॉलेज टाइम में बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड भी जीता है। इसके अलावा जसलीन कई फेमस सिंगर के एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। जिनमें मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, अमजद खान जैसे सिंगर्स शामिल हैं। इसके अलावा जसलीन Love Day Love Day नाम के एल्बम भी आ चुकी हैं। जिसे उनके पापा ने डायरेक्ट किया था।
बता दें कि जसलीन के पिता केसर मथारू एक डायरेक्टर हैं और जबकि उनका भाई कंवलजीत मथारू एक्टर और प्रोड्युसर है। इसके अलावा जसलीन ने साल 2013 में आई फिल्म ‘डर्टी रिलेशन’में एक्टिंग भी की है।