बिग बॉस 13 में शुरू से ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच अब तक कई बार लड़ाई झगड़े देखे जा चुके हैं। शो में कई बार कंटेस्टेंट अपनी हदें पार करते नजर आ चुके हैं। टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट जोश में होश खो जाते हैं। आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला अपना आपा खो जाते हैं।
पहले फिनाले के बाद जहां नए सदस्यों की एंट्री के बाद नई बॉन्डिंग बनती दिख रही है। वहीं, शहनाज , सिद्धार्थ की दोस्ती बदलती सी नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच सिद्धार्थ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। टास्क के दौरान उग्र हो जाने वाले सिद्धार्थ अपने गलत व्यवहार के कारण घर से बाहर हो गए हैं।
घर में हुए नए टास्क में बीबी ट्रासपोर्ट में एक बार फिर से सिद्धार्थ का आपा खोने वाला रूप फैंस को देखना को मिला है। जिसके चलते बिग बॉस ने उनको घर से बाहर निकाल दिया है। इसकी एक क्लिप पेश कर दी गई है। ये एपिसोड का पेश किया जाएगा। जिसमें बिग बॉस घर वालों को आज नया टॉस्क देते हैं।
अभी ये साफ नहीं हुआ है कि सिद्धार्थ को पूरी तरह से घर से बाहर कर दिया गया है फिर सीक्रेट रूम में रखा गया है। ऐसा पहला बार नहीं हुआ इससे पहले भी कई सदस्य गलत व्यवहार के चलते घर से बेघर हो चुके हैं। लेकिन उसमें से प्रियांक शर्मा और कुशल टंडन ही दोबारा घर में वापसी कर सके हैं।