टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस 13 में धमाकेदार ड्रामा और लड़ाई झगड़ा हर रोज देखने को मिल रहा है। शो अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 13 की ट्राफी जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। लेकिन अब फिनाले के ठीक पहले एक दमदार प्रतियोगी घर से बेघर होने वाला है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार शेफाली जरीवाला इस हफ्ते घर से बाहर होने वाली हैं। इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शेफाली जारीवाला शो से आउट हो गई हैं। अब शो में शेफाली का सफर खत्म होने वाला है।
हालांकि अभी तक शेफाली के शो के आउट होने की बात खबर कंफर्म नहीं हुई है। ऐसे में अगर शेफाली घर से बेघर होती हैं तो सभी फैंस के लिए झटका लग सकता है। शेफाली तो फैंस काफी पसंद करते हैं।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। इनमें विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम शामिल है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बेघर होने की प्रक्रिया से सुरक्षित हो गए थे।