BB13: इस हफ्ते ये प्रतियोगी घर से होगा बेघर!, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 25, 2020 11:54 IST2020-01-25T11:54:54+5:302020-01-25T11:54:54+5:30

रिपोर्ट के अनुसार शेफाली जरीवाला इस हफ्ते घर से बाहर होने वाली हैं। इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शेफाली जारीवाला शो से आउट हो गई हैं।

bigg boss 13 shefali jariwala will be eliminate this weekend report | BB13: इस हफ्ते ये प्रतियोगी घर से होगा बेघर!, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

BB13: इस हफ्ते ये प्रतियोगी घर से होगा बेघर!, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

Highlightsटीवी का सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस 13 में धमाकेदार ड्रामा और लड़ाई झगड़ा हर रोज देखने को मिल रहा हैसभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 13 की ट्राफी जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं

टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस 13 में धमाकेदार ड्रामा और लड़ाई झगड़ा हर रोज देखने को मिल रहा है। शो अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 13 की ट्राफी जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। लेकिन अब फिनाले के ठीक पहले एक दमदार प्रतियोगी घर से बेघर होने वाला है।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार शेफाली जरीवाला इस हफ्ते घर से बाहर होने वाली हैं। इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शेफाली जारीवाला शो से आउट हो गई हैं। अब शो में शेफाली का सफर खत्म होने वाला है।

हालांकि अभी तक शेफाली के शो के आउट होने की बात खबर कंफर्म नहीं हुई है।  ऐसे में अगर शेफाली घर से बेघर होती हैं तो सभी फैंस के लिए झटका लग सकता है। शेफाली तो फैंस काफी पसंद करते हैं।


शेफाली जेरीवाला के गेम की बात करें तो उन्होंने हमेशा अपनी राय को खुलकर सामने रखा है। शेफाली ने जब गेम में एंट्री की थी  उस वक्त  सिद्धार्थ सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप में थीं, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती असीम और हिमांशी खुराना के साथ देखी गई। वहीं हिमांशी के शो से एलिमिनेट होने के बाद शेफाली एक बार फिर सिद्धार्थ और पारस के ग्रुम को सपोर्ट करते हुए नजर आईं।

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। इनमें विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम शामिल है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बेघर होने की प्रक्रिया से सुरक्षित हो गए थे।
 

Web Title: bigg boss 13 shefali jariwala will be eliminate this weekend report

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे