Bigg Boss 13: क्या सच में तहसीन पूनावाला हैं बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट? हुआ ये नया खुलासा
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 29, 2019 11:42 IST2019-10-29T11:42:28+5:302019-10-29T11:42:28+5:30
बिग बॉस सीजन 13 में अब तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली कंटेस्टेंट रश्मि देसाई थीं लेकिन तहसीन ने अब उनकी यह जगह ले ली है। बिग बॉस 13 में कुल 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात कही जा रही है।

Bigg Boss 13: क्या सच में तहसीन पूनावाला बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं? हुआ खुलासा
टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो बिग बॉस अब एक नई वजह से चर्चा में है। ये चर्चा पॉलीटीशियन तहसीन पूनावाला की वजह से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहसीन को बिग बॉस का सबसे महंगा कंटेस्टेंट माना जा रहा है। स्पॉट बॉय में छपी खबर की अगर हम बात करें तो बिग बॉस 13 में तहसीन को हर हफ्ते 21 लाख रुपए दिए जाएंगे।
बिग बॉस सीजन 13 में अब तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली कंटेस्टेंट रश्मि देसाई थीं लेकिन तहसीन ने अब उनकी यह जगह ले ली है। बिग बॉस 13 में कुल 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात कही जा रही है। एक नाम तो तहसीन पूनावाला का है बाकी नाम- कोएना मित्रा, हिंदुस्तानी भाऊ, खेसारी लाल यादव और अरहान खान के हैं।
तहसीन पूनावाला ने सलमान खान को बताया कि वह इस बार का सीजन जीतकर ही जाएंगे। तहसीन ने यह भी खुलासा किया कि घर में उनकी रणनीति शो के फैन्स का कुछ अच्छे कंटेंट के साथ मनोरंजन करना है।