Bigg Boss 13: क्या सच में तहसीन पूनावाला हैं बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट? हुआ ये नया खुलासा

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 29, 2019 11:42 IST2019-10-29T11:42:28+5:302019-10-29T11:42:28+5:30

बिग बॉस सीजन 13 में अब तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली कंटेस्टेंट रश्मि देसाई थीं लेकिन तहसीन ने अब उनकी यह जगह ले ली है। बिग बॉस 13 में कुल 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात कही जा रही है।

Bigg boss 13 salman khan show tehseen poonawalla charging highest amount? | Bigg Boss 13: क्या सच में तहसीन पूनावाला हैं बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट? हुआ ये नया खुलासा

Bigg Boss 13: क्या सच में तहसीन पूनावाला बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं? हुआ खुलासा

Highlightsबिग बॉस 13 में कुल 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात कही जा रही है।बिग बॉस 13 में अब तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली कंटेस्टेंट रश्मि देसाई थीं।

टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो बिग बॉस अब एक नई वजह से चर्चा में है। ये चर्चा पॉलीटीशियन तहसीन पूनावाला की वजह से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहसीन को बिग बॉस का सबसे महंगा कंटेस्टेंट माना जा रहा है। स्पॉट बॉय में छपी खबर की अगर हम बात करें तो बिग बॉस 13 में तहसीन को हर हफ्ते 21 लाख रुपए दिए जाएंगे।

बिग बॉस सीजन 13 में अब तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली कंटेस्टेंट रश्मि देसाई थीं लेकिन तहसीन ने अब उनकी यह जगह ले ली है। बिग बॉस 13 में कुल 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात कही जा रही है। एक नाम तो तहसीन पूनावाला का है बाकी नाम- कोएना मित्रा, हिंदुस्तानी भाऊ, खेसारी लाल यादव और अरहान खान के हैं। 

तहसीन पूनावाला ने सलमान खान को बताया कि वह इस बार का सीजन जीतकर ही जाएंगे। तहसीन ने यह भी खुलासा किया कि घर में उनकी रणनीति शो के फैन्स का कुछ अच्छे कंटेंट के साथ मनोरंजन करना है।

Web Title: Bigg boss 13 salman khan show tehseen poonawalla charging highest amount?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे