BB13:आखिरी वीकेंड के वार में सलमान खान का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, घर निकलते ही होगी इन 2 जोड़ियों की शादी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 10, 2020 09:14 IST2020-02-10T09:14:45+5:302020-02-10T09:14:45+5:30
बिग बॉस के अंदर जो सबसे ज्यादा फेमस जोड़ियां हुईं हैं वो हैं माहिरा-पारस, शहनाज-सिद्धार्थ और अब आसिम और हिमांशी की जोड़ी।

BB13:आखिरी वीकेंड के वार में सलमान खान का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, घर निकलते ही होगी इन 2 जोड़ियों की शादी
बिग बॉस 13 का आखिरी वीकेंड का वॉर सलमान खान ने हाल ही में होस्ट किया है। ये सीजन बाकी सीजन्स के मुकाबले काफी ज्यादा मनोरंजन से भरा और सक्सेजफुल रहा है। ऐसे में सलमान खना ने अब एक खास ऐलान किया है। सलमान खान ने ऐलान किया है कि जैसे ही बिग बॉस 13 खत्म होगा वैसे ही 2 जोड़ियां शादी कर लेगीं हालांकि उन्होंने उन जोड़ियों का नाम नहीं लिया है।
इस बार बिग बॉस के अंदर जो सबसे ज्यादा फेमस जोड़ियां हुईं हैं वो हैं माहिरा-पारस, शहनाज-सिद्धार्थ और अब आसिम और हिमांशी की जोड़ी। हालांकि सलमान ने ये साफ नहीं किया है कि ये कौन सी जोड़ी होगी जो शादी करेगी।
दरअसल हाल ही में शिल्पा शेट्टी शो में पहुंची थीं, वह अपनी आने वाली फिल्म निकम्मा के प्रमोशन के लिए यहां पहुंची थीं। ऐसे में शिल्पा ने यहां बताया कि उनकी मां बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं। यहां तक कि जब वह बाहर से लौटती हैं और वह बिग बॉस देख रही होती हैं तो उनसे कोई बात करो तो वह इशारों में जबाब देती हैं क्योंकि अभी को कुछ भी कहना नहीं चाहती हैं। लेकिन वह अभी परेशान हैं कि जब बिग बॉस खत्म हो जाएगा तो वह उस टाइम में क्या करेंगी।
इस पर सलमान खान ने शिल्पा शेट्टी को जवाब देते हुए कहा है कि उनको चिंता करने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं हैं। क्योंकिबिग बॉस के खत्म होते ही कलर्स टीवी पर एक ऐसा शो शुरू होने जा रहा है, जिसमें बिग बॉस के घर की दो जोड़िया शादी कर सकती हैं।
खास बात ये है कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आईं और आखिरी तक फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई। जाते वक्त सलमान खान ने शिल्पा से उनकी फिल्म की रिलीज की तारीख पूछ लिया. इस पर उन्होंने बताया कि आगामी 5 जून को रिलीज होगी। तो इस पर सलमान खान ने मजाक करते हुए कगा कि ये उनकी फिल्म राधे की रिलीज डेट है। इसके बाद हंसी का माहौल क्रिएट हो गया था। असल में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी दोनों ही की फिल्में 5 जून को ही रिलीज हो रही हैं।