BB13:'वीकेंड का वार' से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, इस दमदार प्रतियोगी हुआ घर से बेघर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 23, 2019 09:05 IST2019-11-23T09:05:13+5:302019-11-23T09:05:13+5:30
बिग बॉस ने कहा कि खेसारीलाल को तुरंत घर छोड़कर जाना होगा।आज वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे।

BB13:'वीकेंड का वार' से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, इस दमदार प्रतियोगी हुआ घर से बेघर
सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बार नॉमिनेशन प्रक्रिया एकदम अलग और इंटरेस्टिंग तरीके से हुई। ऐसे में हर रोज की तरह से इस बार घर के अंदर बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। वीकेंड के वॉर से पहले एक सदस्य घर से बाहर हो गया है।
अचानक घर से हुए बाहर हुए सदस्य को लेकर फैंस हैरान हो गए हैं। बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बैठाकर पूछा कि वह उन लोगों का नाम बताएं जिनका बीते कुछ दिनों में शो में योगदान कम रहा है।घरवालों को इसमें इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में से किसी एक का नाम लेना था। ज्यादातर घरवालों ने खेसारीलाल यादव और रश्मि देसाई का नाम लिया।
बिग बॉस ने कहा कि खेसारीलाल को तुरंत घर छोड़कर जाना होगा।आज वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज पर खासकर सलमान भड़क जाएंगे। इसके अलावा शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बीच सुल्तानी अखाड़ा लड़ा जाएगा।
