बिग बॉस 13 फाइनली चार महीने बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस 13वें सीजन में बिग बॉस को अपने 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। अब फैंस बिग बॉस के फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। इस शो का फिनाले 15 फरवरी को होने जा रहा है। लोगों के बीच उत्साह देखने बन रहा है जब उनको पता लगेगा कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन है।अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बिग बॉस फिनाले से जुड़ी छोटी से छोटी बात की जानकारी देने वाले हैं।
हम आपको बिग बॉस फाइनल होने से पहले बताएंगे कि बिग बॉस के परफॉर्मेंस , मेहमान और ट्विस्ट की फिनाले से पहले ही जानकारी मिल जाएगी। सबसे पहले बात की जाए बिग बॉस फिनाले के टाइम की तो बिग बॉस 13 का फिनाले शनिवार यानी 15 फरवरी 2020 को टीवी पर दिखाया जाएगा।
आपको बता दें इस बार शो की टाइमिंग मेकर्स ने रात 9 बजे की ही रखी है। जिस समय से वीकेंड का वॉर आता था। खास बात ये है कि बिग बॉस के मेकर्स ने बढ़ती टीआरपी को देखते हुए शो के इनाम की राशी को भी दोगुना कर दिया है। यहां अगर बात की जाए मनोरंजन की तो पांचों फाइनलिस्ट फिनाले पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
साथ ही आपको बता दें कि एक्स कंटेस्टेंट में कोएना मित्रा और अरहान खान शो के फाइनल में नजर नहीं आएंगे। फिनाले में हर किसी की निगाह आसिम और हिमांशी पर होने वाली है क्योंकि ये दोनों फिनाले में मिलने वाले हैं। खबर ये भी है कि फिनाले में मधुरिमा तुली और विशाल सिंह डांस करते नजर आएंगे।