बिग बॉस 13 में शुरू से ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच अब तक कई बार लड़ाई झगड़े देखे जा चुके हैं। शो में कई बार कंटेस्टेंट अपनी हदें पार करते नजर आ चुके हैं। टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट जोश में होश खो जाते हैं। आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह से देवोलिना एग्रेसिव हो जाती हैं और शहनाज के साथ हाथपाई करने लगती हैं।
मंगलवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस तीसरे नॉमिनेशन टास्क में असीम रियाज और आरती सिंह सुरक्षित हो गए हैं। जबकि घर के बाकी कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।
बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सांप सीढ़ी का एक टास्क दिया। जिसको जीतकर घरवालें नॉमिनेशन से सुरक्षित हो सकते हैं। इस टास्क में सभी घरवालों को मिट्टी की एक सीढ़ी बनाने थी , जो सबसे पहले सीढी बनाए वाली इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएगा।
इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के बीच भी लड़ाई हो जाती है। दोनों टास्क के दौरान एक दूसरे की सीढ़ियां बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं दोनों के बीच हाथापाई होते होते रह जाती है।