BB13:फैंस को लगा झटका, जीत की रेस से आरती सिंह हुईं बाहर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2020 23:08 IST2020-02-15T23:08:32+5:302020-02-15T23:08:32+5:30
आरती सिंह को शुरू में घर की वीक प्रतियोगी माना जा रहा था, लेकिन आरती ने खुद को घर में सबसे मजबूती से पेश किया था

BB13:फैंस को लगा झटका, जीत की रेस से आरती सिंह हुईं बाहर
बिग बॉस 13 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का आज फाइनल हो गया है। शो अपने दमदार रूप के साथ शुरू हुआ लेकिन आरती सिंह घर से बाहर हो गई हैं। आरती टॉप 5 में पहुंच कर घर से बाहर हो गई हैं।
अब मुकाबला आसिम, सिद्धार्थ, रश्मि शहनाज के बीच होगा। आरती घऱ की सबसे वीक प्रतियोगी शुरू से मानी जा रही थीं। घर से निकलकर आरती स्टेज पर पहुंची और सलमान खान के साथ डांस किया। आरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को शो का विनर बताया।
फिनाले से पहले आरती को उनकी पूरी जर्नी का वीडियो दिखाया गया था जिसको देखकर वह काफी भावुक हो गई थीं। आरती को पहचान या तो कृष्णा के भाई के रूप में होती थी या उन्हें बता दिया जाता था गोविंदा की भांजी।
आरती शुरू में शो में धीमी नजर आईं। लेकिन धीमें धीमें उन्होंने शो में हर किसी को टक्कर दी और खुद को शो में एक मजबूत टक्कर दी और खुद को फाइनल तक पहुंचा दिया। बिग बॉस में आरती सिंह पर हमेशा ये आरोप लगा कि वो दूसरों के मामले में टांग अड़ाती हैं। लेकिन उन्होंने अपना नेचर कभी बदला नहीं और इसी स्वभाव के साथ अपनी जर्नी आगे बढ़ाई।