ख़त्म हुआ इंतजार इस दिन शुरू हो रहा है बिग बॉस सीजन 12, शो के कांसेप्ट में होंगे बदलाव!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 24, 2018 20:55 IST2018-07-24T20:55:09+5:302018-07-24T20:55:09+5:30

ऐसा भी चर्चा है कि शो में गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है।

Bigg Boss 12 is all set to go on air on September 16, 2018 | ख़त्म हुआ इंतजार इस दिन शुरू हो रहा है बिग बॉस सीजन 12, शो के कांसेप्ट में होंगे बदलाव!

ख़त्म हुआ इंतजार इस दिन शुरू हो रहा है बिग बॉस सीजन 12, शो के कांसेप्ट में होंगे बदलाव!

मुंबई, 24 जुलाई: टीवी के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री कर रहे हैं। अब जल्द ही उनका ये इंतजार ख़त्म होने वाला है। खबरों की मानें तो 12 वें सीजन की शुरुआत 16 सितम्बर से होगा। 'बिग बॉस' का ऑडीशन पहले ही हो चुका है। अब इसकी तैयारियां अपने आखिरी चरण में है।

बता दें कि बिग बॉस के पिछले दो सीजन में सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों को भी मौका दिया गया था लेकिन इस बार शो के कॉन्सेप्ट को  बदल दिया गया है। सीजन में इस बार कंटेस्टेट जोड़ियों में दिखेंगे। ऐसा भी चर्चा है कि शो में गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है। पोर्न स्टार शांति डायनामाइट के नाम की चर्चा जोरोशोरों से है। 

जल्द ही शो के कंटेस्टेंट के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।  ऐसी भी चर्चा है कि शो के लिए मिलिंद सोमन, प्रिया प्रकाश और दीपिका सिंह को अप्रोच किया गया है। वहीं माना जा रहा है कि शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे।

बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 की विनर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बनी थीं। शिल्पा शिंदे शुरू से ही अपने व्यवहार की वजह से घर के सदस्यों की चहेती बनी हुई थीं। वहीं रनर अप हिना खान थीं।  

हाल ही में शिल्पा शिंदे सलमान खान के रियलिटी शो 'दस का दम' के सेट पर पहुंचीं थीं । उनके साथ 'ये है मोहब्बतें' के रमन यानी करण पटेल भी थे । दोनों ने सलमान के साथ गेम खेला था । शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था ।

Web Title: Bigg Boss 12 is all set to go on air on September 16, 2018

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे