Big Boss 13: अयोध्या फैसले की वजह से तहसीन पूनावाला हुए बिग बॉस के घर से बाहर, वकीलों ने शो के मेकर्स को किया था फोन
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 11, 2019 13:43 IST2019-11-11T13:36:57+5:302019-11-11T13:43:32+5:30
तहसीन पूनावाला को शो से इतनी जल्दी बाहर कर दिया जाएगा, इस बात का अनुमान किसी ने भी नहीं लगाया था। जिस तरीके से तहसीन ने शो में एंट्री की थी उसे देखकर लग रहा था कि तहसीन लंबे समय तक टिके रहेंगे। लेकिन इतनी जल्दी शो से बाहर जाने की वजह से शो के मेकर्स पर सवाल उठ रहे हैं।

Big Boss 13: अयोध्या फैसले की वजह से तहसीन पूनावाला हुए बिग बॉस के घर से बाहर, वकीलों ने शो के मेकर्स को किया था फोन
बिग बॉस सीजन 13 में धमाकेदार एंट्री करने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला शो से एलिमिनेट हो गए हैं। शो ने मात्र 6 दिन बाद ही तहसीन पूनावाला को घर से बेघर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे की वजह आयोध्या मामले का फैसला है।
तहसीन पूनावाला को शो से इतनी जल्दी बाहर कर दिया जाएगा, इस बात का अनुमान किसी ने भी नहीं लगाया था। जिस तरीके से तहसीन ने शो में एंट्री की थी उसे देखकर लग रहा था कि तहसीन लंबे समय तक टिके रहेंगे। लेकिन इतनी जल्दी शो से बाहर जाने की वजह से शो के मेकर्स पर सवाल उठ रहे हैं।
इतनी जल्दी तहसीन का शो छोड़कर जाना कम वोट्स की वजह से नहीं बल्कि आयोध्या के फैसले की वजह से हुआ है। स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स को कथित तौर पर उनके वकीलों का फोन आया था जिन्होंने राजनीतिक और कानूनी कारणों का हवाला देते हुए तहसीन को शो से बाहर करने का अनुरोध किया था। इस वजह से तहसीन को शो से एलिमिनेट कर दिया गया था।
फिल हाल इस पूरे मामले पर तहसीन ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तहसीन जल्द ही इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करेंगे।
तहसीन पूनावाला के शो को छोड़ने के बाद उनकी पत्नि मोनिका वाड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में उन्होंने तहसीन के जल्दी शो से बाहर होने को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की थी।
मोनिका ने तहसीन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है... इतना प्यार और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। अयोध्या मामले और देश की मौजूदा पॉलिटिकल कंडीशन से जुडे़ कुछ लीगल और राजनीतिक कमिटमेंट्स के चलते तहसीन को पॉपुलैरिटी मिलने के बावजूद बिग बॉस की जर्नी को छोड़कर अपने पॉलिटिकल जोन में वापस आना पड़ रहा है। आपको बता दें कि तहसीन पूनावाला की पत्नि मोनिका वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा की कजिन हैं और रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के पति हैं।