Bhoot Trailer: अंदर तक डरा देगा विक्की कौशल की 'भूत' का ट्रेलर, रोंगटे हो जाएंगे खड़े

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 3, 2020 16:32 IST2020-02-03T13:15:34+5:302020-02-03T16:32:43+5:30

Bhoot Part One Trailer Video : करण जौहर का बैनर पहली बार एक हॉरर फ‍िल्‍म लेकर आ रहा है। भूत पार्ट वन का टीजर पहले ही दर्शकों को डरा चुका है। देखें इसके ट्रेलर में क‍ितना दम है।

bhoot part one trailer watch video vicky kaushal film | Bhoot Trailer: अंदर तक डरा देगा विक्की कौशल की 'भूत' का ट्रेलर, रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Bhoot Trailer: अंदर तक डरा देगा विक्की कौशल की 'भूत' का ट्रेलर, रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Highlights विक्की कौशल की फिल्म भूत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से विक्की एक नए लुक में फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं।

विक्की कौशल की फिल्म भूत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से विक्की एक नए लुक में फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं। उरी फ‍िल्‍म का जाबांज और तेज द‍िमाग ऑफ‍िसर कैसे भूतों की चुंगल में फंस गया है, अगर सोच कर ही आप स‍िहर रहे हैं तो ट्रेलर को क‍िसी के साथ ही देखें।

भूत द हॉन्टेड श‍िप की कहानी एक ऐसे श‍िप की है जो मौसम खराब होने की वजह से मुंबई के जुहू बीच पर आ जाती है। इस श‍िप की जांच पड़ताल करने पर पता चलता है कि सी बर्ड नाम की यह शिप हॉन्टेड है।विक्की कौशल सी बर्ड के सर्वेइंग

ऑफिसर पृथ्वी का किरदार निभा रहे हैं। वे श‍िप के बारे में जानने के लिए उसमें खोजबीन करने जाते हैं, जब उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अध‍िकांश सीन गुजरात में शूट किए गए हैं। ट्रेलर से साफ है कि भूत लड़की का है। वहीं, विक्की का एक परिवार भी है जिसमें एक बेटी और पत्नी भी है।

ये फिल्म 21 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को शशांक खेतान और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।डायरेक्टर के तौर पर भानु प्रताप सिंह की ये पहली फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। 

 

Read in English

English summary :
Bollywood Actor Vicky Kaushal Upcoming Movie Bhoot Part one the Haunted Ship story start from Juhu Beach in Mumbai due to bad weather.


Web Title: bhoot part one trailer watch video vicky kaushal film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे