Bhojpuri Breaking: पवन सिंह ने ठुकरा दिया था Bigg Boss का ऑफर, इस कारण नहीं बन पाई थी बात, जानिए...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2020 12:20 IST2020-06-11T12:20:49+5:302020-06-11T12:20:49+5:30

बिग बॉस शो में अब तक कई भोजपुरी स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। एक्टर पवन सिंह को भी इसके लिए ऑफर मिला था, जानिए क्यों एक्टर ने मना कर दिया....

bhojpuri superstar pawan singh rejected salman khan bigg boss | Bhojpuri Breaking: पवन सिंह ने ठुकरा दिया था Bigg Boss का ऑफर, इस कारण नहीं बन पाई थी बात, जानिए...

बिग बॉस में जाने को लेकर पवन सिंह ने कही ये बात (फाइल फोटो)

Highlightsसुपरस्टार पवन सिंह को भी बिग बॉस की टीम ने कॉन्टैक्ट कर शो में आने के लिए कहा था लेकिन पवन सिंह ने सलमान खान का शो ठुकरा दिया था।पवन ने बताया कि उनको बिग बॉस का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर मान कर दिया था

सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस फैंस के बीच काफी फेमस है। इस शो में टीवी, सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा के सितारे दस्तक देते नजर आ चुके हैं। हर एक क्षेत्र के सितारों ने बिग बॉस में अब तक तड़का लगाया है। बिग बॉस 13 में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव नजर आए थे।भोजपुरी के एक और सितारे को बिग बॉस में आने का ऑफर दिया गया था। ये भोजपुरी एक्टर है पवन सिंह।

सुपरस्टार पवन सिंह को भी बिग बॉस की टीम ने कॉन्टैक्ट कर शो में आने के लिए कहा था लेकिन पवन सिंह ने सलमान खान का शो ठुकरा दिया था। पवन सिंह ने  इस बारे में बताया है । हाल ही में पवन ने काजल राघवानी से लाइव चैट करते हुए ढेर सारी बातें की थीं।

इस दौरान काजल ने पवन से बिग बॉस को लेकर सवाल किया था। पवन ने बताया कि उनको बिग बॉस का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर मान कर दिया था। दरअसल काजल ने पवन से पब्लिक के सवालों के कारण पूछा था।

श्वेता झा नाम की एक फैन ने पवन से पूछा कि ‘अगर आपको बिग बॉस शो में जाने का मौका मिला तो आप घर में टिके रहने के लिए क्या करेंगे?’ ऐसे में पवन सिंह ने जवाब दिया- ‘मौका मिल चुका है। लेकिन मैं गया नहीं वहां, वहां रह नहीं पाऊंगा.. मुझसे वहां रहा ही नहीं जाएगा।’

पवन ने बताया कि बिग बॉस को लेकर मेरी मीटिंग हुई थी।मुझसे पूछा गया कि परिवार संभालने के लिए क्या करोगे? तो मैंने कह दिया कि पोछा मार सकते हैं। मैंने कहा हाथ जोड़ सकता हूं औऱ परिवार संभालने के लिए क्या कर सकते हैं? मैंने कहा कि सॉरी अब इसके आगे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा। पवन सिंह ने आगे बताया कि भविष्य में हो सकता है कि वह बिग बॉस में जाने की सोचें। दरअसल पवन सिंह ने बताया कि इच्छा के अनुसार काम हुआ तो जरूर बिग बॉस में जाऊंगा।

Web Title: bhojpuri superstar pawan singh rejected salman khan bigg boss

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे