जम्मू कश्मीर को लेकर तमाम अटकलें समाप्त हो गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के सभी खंड लागू नहीं होते हैं। अब जम्मू कश्मीर केंद्र शासित राज्य होगा। लेकिन कांग्रेस ने इसको विरोध किया। ऐसे में इस मामले पर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने अपनी राय रखी है।
निरहुआ ने लाल ही भारतीय जनता पार्टी की सीट से लोकसभा चुनाव में एलेक्शन लड़ा था। अब आर्टिकल 370 पर निरहुआ ने ट्वीट करके कहा है कि पहली बार आतंकी भी सोच रहे हैं कि सरकार क्या करने वाली है।
कश्मीर को विशेष दर्जा देने और अनुच्छेद 370 हटाने पर निरहुआ ने ट्वीट किया है। ट्वीट करते निरहुआ ने लिखा है कि हमेशा सरकारें सोचती थी कि आतंकी क्या करने वाले हैं? पहली बार आतंकी सोच रहे हैं सरकार क्या करने वाली है? हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मज़बूत सरकार और मज़बूत नेता की अपनी छवि के अनुरूप कश्मीर से धारा 370 को हटाने का फ़ैसला लिया है।
निरहुआ के इस ट्वीट की लोग तरीफ कर रहे हैं। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
दिनेश लाल निरहुआ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह अनगिनत फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सेलेब्स ने नहीं दी प्रतिक्रिया
सरकार के इस फैसले के बाद अनुपम खेर, परेश रावल, फिल्ममेकर अशोक पंडित, कंगना रनौत और कमाल आर खान सहित कई स्टार्स ने ट्वीट कर बधाई दी। लेकिन इस मौके पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण समेत कई फिल्मी हस्तियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।