फरहान अख्तर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के बाद एक बार फिर फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ खेल आधारित फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'तूफान' होगा. इसमें वह एक बॉक्सर यानी कि मुक्केबाज की भूमिका में नजर आएंगे.
फरहान ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा, ''यह बताते हुए काफी खुश हूं कि 'भाग मिल्खा भाग' के छह वर्ष बाद राकेश ओम प्रकाश मेहरा और मैं 'तूफान' में फिर साथ काम करेंगे. यह एक बॉक्सर की दिल छू लेने वाली कहानी है. उम्मीद है कि आपकी शुभकामनाएं इस नए सफर में हमारे साथ होंगी.''
मेहरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इन दोनों की जोड़ी ने 2013 में प्रख्यात भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में एकसाथ काम किया था. फिल्म का निर्माण 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' और 'आरओएमपी पिक्चर्स' के बैनर तले होगा.