...तो इसलिए कैटरीना कैफ ने वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में काम करने से किया था मना!
By मेघना वर्मा | Updated: April 19, 2019 10:19 IST2019-04-19T10:18:24+5:302019-04-19T10:19:48+5:30
कैटरीना का फिल्म को बाय-बाय कहने के बाद 'स्ट्रीट डांसर 3डी', श्रद्धा कपूर को ऑफर हुई थी। इस पर भी वरुण ने बताया कि ये उन दोनों के लिए रीयूनियन जैसा था।

...तो इसलिए कैटरीना कैफ ने वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में काम करने से किया था मना!
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारियों में बिजी हैं। फिल्म के पहले पोस्टर को ही देखकर लोगों के अंदर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट देखते ही बन रही हैं। मगर क्या आपको पता है कि श्रद्धा कपूर से पहले ये रोल कैटरीना कैफ को ऑफर किया गया था। जिसके लिए उन्होंने हामी नहीं भरी थी। सिर्फ यही नहीं बल्कि कॉल करके वरुण धवन से इसकी वजह भी बतायी थी।
अगर सबकुछ सही रहता तो पहली बार कैटरीना कैफ और वरुण की जोड़ी स्क्रीन पर दिखाई देती। मगर ऐसा नहीं हो पाया मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया, 'मेरे लिए ये बहुत अच्छी ऑपरच्यूनिटी थी कि मैं कैटरीना के साथ काम करूं मगर चीजें सही नहीं बैंठी। उनके और हमारी फिल्म के डेट्स मैच नहीं कर पा रहे थे।
कैटरीना को भी फिल्म में काम करने का मन था उन्होंने भी हमसे फिल्म की डेट को थोड़ा पोस्टपोन्ड करने के लिए कहा था। मगर ऐसा करना पॉसीबुल नहीं था।'
वरुण धवन ने आगे बताया कि कैटरीना कभी भी किसी प्रोजेक्ट को बिना इंन्फॉर्म किए नहीं छोड़तीं। इसीलिए कैटरीना ने वरुण को कॉल किया था। बात में उन्होंने वरुण को बताया भी कि वो क्यों ये फिल्म छोड़ रही हैं। ये उनकी म्योरिटी लेवल और रिस्पेक्ट को दिखाता है। वरुण ने कहा ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है और आगे मौका मिला तो वो कैटरीना के साथ जरूर काम करना चाहेंगे।
कैटरीना का फिल्म को बाय-बाय कहने के बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर को ऑफर हुई थी। इस पर भी वरुण ने बताया कि ये उन दोनों के लिए रीयूनियन जैसा था। रेमो डिसूजा और प्रभू देवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो इससे पहले कभी स्क्रीन पर नहीं हुआ होगा.