Batti Gul Meter Chalu Song Hard Hard: कठपुतली की तरह डांस करते हुए दिखे शाहिद और श्रद्धा, कहा- हार्ड हार्ड नाचेंगे
By विवेक कुमार | Updated: August 29, 2018 13:28 IST2018-08-29T13:27:17+5:302018-08-29T13:28:17+5:30
फिल्म में शाहिद वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं और अपने दोस्त को इंसाफ दिलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के खिलाफ केस लड़ते हैं।

Batti Gul Meter Chalu Song Hard Hard: कठपुतली की तरह डांस करते हुए दिखे शाहिद और श्रद्धा, कहा- हार्ड हार्ड नाचेंगे
मुंबई, 29 अगस्त: श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का नया गाना 'हार्ड हार्ड' रिलीज हो गया है। गाने में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर जमकर डांस कर रहे हैं। इस पार्टी सॉन्ग को मिका सिंह, सचिन टंडन ने गाया है। प्राकृति कक्कड़ ने गाने को कंपोज किया है। फिल्म का ये गाना आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा। वहीं इस गाने में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री भी नजर आ रही है।
बता दें कि शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी बिजली के बिल और उनसे होने वाली परेशानी पर आधारित है। फिल्म में दिव्येंदु शर्मा भी सपोर्टिंग रोल में हैं जो शाहिद के दोस्त की भूमिका में हैं और एक फैक्ट्री के मालिक हैं।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दिव्येंदु के फैक्ट्री में बिजली का बिल अचानक से 54 लाख रुपए का आ जाता है। 54 लाख रुपए का बिजली का बिल न चुका पाने की वजह से वो आत्महत्या कर लेता है। जिसके बाद ये पूरा मामला कोर्ट तक पहुंचता है।
शाहिद वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं और अपने दोस्त को इंसाफ दिलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के खिलाफ केस लड़ते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस यामी गौतम भी वकील के रोल में हैं जो अपोजिशन की तरफ से केस लड़ती हुई नजर आती हैं।
ये पहली बार है जब बिजली की इस समस्या को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी और बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित होगी। फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' 21 सितम्बर को रिलीज होगी। यह दूसरा मौका है जब शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'हैदर' में नजर आए थे।