TRP: नहीं चला KBC और BB14 का जादू, ये शो पहले पायदान पर विराजमान, देखें लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 17, 2020 15:19 IST2020-10-17T15:19:39+5:302020-10-17T15:19:39+5:30
इस बार भी टीआरपी में कुंडली भाग्य ने अपनी जगह बरकरार रखी है। कुंडी भाग्य इस बार भी पहले पायदान पर ही है।

TRP: नहीं चला KBC और BB14 का जादू, ये शो पहले पायदान पर विराजमान, देखें लिस्ट
लीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
कुंडली भाग्य
इस बार भी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर जी टीवी का शो 'कुंडली भाग्य' है। शो में कऱण और प्रीता की शादी का ट्विस्ट लोगों को पसंद आ रहा है। शो कई दिनों से पहले पायदान पर ही विराजमान है।
अनुपमा
टीआरपी लिस्ट में इस बार 'अनुपमा' फिर से दूसरे नंबर पर है। ये शो काफी वक्त से दूसरे नंबर पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते से ही शो ने टॉप 2 में जगह बना रखी है। शो की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जिसके पास सब कुछ है सिवाए सम्मान के।
कुमकुम भाग्य
जीटीवी का शो कुमकुम भाग्य पिछले कई हफ्तों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्राची के इश्क की कहानी को फैंस पसंद कर रहे हैं। इस बार शो तीसरे नंबर पर काबिज है।
इंडियाज बेस्ट डांसर
इस लोकप्रिय रिएलिटी डांस शो की टीआरपी एक बार फिर से उछाल लेने में कामयाब रही है, ये शो इस बार चौथे नंबर पर है।इस शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करते हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सब टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगातार 12 सालों से लोगों को हंसाता आ रहा है। इस हफ्ते भी शो टॉप 5 में जगह बनाए हुए है।