बांग्ला एक्टर सुसोवन सोनू रॉय बचपन में संघर्ष करके आज लिख रहे हैं सफलता की इबारत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2022 08:23 PM2022-04-14T20:23:08+5:302022-04-14T20:30:12+5:30

बांग्ला एक्टर सुसोवन सोनू रॉय बांग्ला टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए तब से संघर्ष कर रहे हैं, जब उनकी उम्र महज पांच साल की थी। सोचिए जिंदगी के न जाने कितने इम्तिहान से गुजर कर आज की तारीख में सुसोवन ने खुद के दम पर अपना मुकाम बनाया है। 

Bangla actor Susovan Sonu Roy, struggling in childhood, is writing success stories today | बांग्ला एक्टर सुसोवन सोनू रॉय बचपन में संघर्ष करके आज लिख रहे हैं सफलता की इबारत

बांग्ला एक्टर सुसोवन सोनू रॉय बचपन में संघर्ष करके आज लिख रहे हैं सफलता की इबारत

Highlightsबांग्ला एक्टर सुसोवन सोनू रॉय ने जिंदगी का संघर्ष मजह पांच साल की उम्र में शुरू कर दिया थासुसोवन का हौसला बुलंद था, इसलिए मां ने उनके सपनों को खुले आसमान में उड़ने की पूरी छूट दीमां से प्रेरणा पाकर रॉय ने जिद को जुनून बना लिया और आज सफलता की नई इबारत को गढ़ रहे हैं

कोलकाता: सफलता यूं ही नहीं मिलती, उसके लिए कीमत चुकानी पड़ती है। कभी बचपन तो कभी जवानी को दांव पर लगाना पड़ता है। उम्र जब खेलने की थी, सुसोवन सोनू रॉय मां के साथ जिंदगी का संघर्ष कर रहे थे और वो भी महज पांच साल की उम्र में। सोचिए जिंदगी के न जाने कितने इम्तिहान से गुजर कर सुसोवन सोनू राय ने खुद का मुकाम बनाया है। 

जिंदगी में अभाव था, जेब तंगहाल थी लेकिन हौसला बुलंद था और यही कारण था कि मां ने उनके सपनों को पंख लगाकर खुले आसमान में उड़ने से कभी नहीं रोका। वो मां ही थी, जिनकी प्रेरणा से रॉय ने जिद को जुनून बना लिया। पास में कुछ न होते हुए भी लड़ते रहे अपने मुकाम के लिए और आज वो सफलता की नई इबारत को गढ़ रहे हैं।

मां चाहती थी रॉय सिंगर बने लेकिन रॉय की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था। सुसोवन सोनू रॉय सिंगिंग की बजाय डांस को ज्यादा पसंद करते थे क्योंकि वो बचपन से काबिल डांसर थे। डांस के प्रति लगाव के कारण वो धीरे-धीरे एक्टिंग की ओर मुड़े और आज बांग्ला टीवी इंडस्ट्री के काबिल एक्टरों में उनको शुमार किया जाता है।

सुसोवन सोनू रॉय को पहचान और शोहरत मिली आकाश आठ चैनल के सीरियल "आनंदमयी मां" से, जिसमें उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। उसके बाद रॉय ने स्टार जलसा चैनल के धारावाहिक "मोहर" में अभिनय किया और "मोहर" के माध्यम से उन्हें स्टार जलसा चैनल के धारावाहिक "कोरपाखी" में काम किया।

उसके बाद सुसोवन सोनू रॉय को मौका मिला ज़ी बांग्ला चैनल के धारावाहिक "जमुना ढाकी" में एक्टिंग करने का, जिसमें अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बना ली। उसके बाद रॉय को फिर स्टार जलसा चैनल के एक धारावाहिक "तितली" में काम करने का मौका मिला। "तितली" में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और "खेलाघोर" धारावाहिक में भी उन्होंने अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया।

आज के दौर में सुसोवन सोनू रॉय बांग्ला टीवी इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर शोहरत की बुलंदियों को छू रहे सुसोवन सोनू रॉय टीवी इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक धारावाहिक में काम कर रहे हैं, जिनसे बांग्ला दर्शक न केवल प्रभावित हैं बल्कि आज के समय में पश्चिम बंगाल के हर घर में रॉय के नाम और काम की चर्चा हो रही है।  

Web Title: Bangla actor Susovan Sonu Roy, struggling in childhood, is writing success stories today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे