Bala Movie Review: आयुष्मान खुराना ने 'बाला' बनकर जीता लोगों का दिल, फिल्म में इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 8, 2019 11:35 AM2019-11-08T11:35:43+5:302019-11-08T11:35:43+5:30

फिल्म में यह दिखाया गया है कि जब किसी पुरुष के बाल झड़ने लगते हैं तो समाज में उसका कैसे मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन आयुष्मान खुराना बालों की परेशानी से जूझ रहे लोगों की जुबा बनकर सामने आए हैं।

Bala Movie Review: Ayushman Khurana won the hearts of people by becoming a 'Bala' | Bala Movie Review: आयुष्मान खुराना ने 'बाला' बनकर जीता लोगों का दिल, फिल्म में इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

Bala Movie Review: आयुष्मान खुराना ने 'बाला' बनकर जीता लोगों का दिल, फिल्म में इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

Highlightsफिल्म में आयुष्मान खुराना का नाम बालमुकुंद शुक्ला यानी कि 'बाला' (Bala) रहता है।फिल्म में लतिका त्रिवेदी के किरदार में भूमि पेड़नेकर हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' गुरुवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि एक बार फिर से वे लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म को दिलचस्प बनाया है।

फिल्म में यह दिखाया गया है कि जब किसी पुरुष के बाल झड़ने लगते हैं तो समाज में उसका कैसे मजाक उड़ाया जाता है लेकिन आयुष्मान खुराना बालों की परेशानी से जूझ रहे लोगों की जुबा बनकर सामने आए हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना का नाम बालमुकुंद शुक्ला यानी कि 'बाला' (Bala) रहता है। बाला के बचपन में बाल काफी घने और शानदार होते हैं, वे इन बालों की वजह से खूब एटीट्यूड में रहते हैं। साथ ही स्कूल में भी बाला अपने बालों की वजह से लड़कियों के बीच मशहूर रहते हैं। बाला स्कूल में टीचर और अपने दोस्तों तक का मजाक उड़ाते हैं।

लेकिन वक्त का पहिया तेजी से घूमता है और जो बाला लोगों के बालों का मजाक उड़ाया करता था वही खुद लोगों के मजाक का शिकार हो जाता है। 25 साल की उम्र में आते ही बाला यानी आयुष्मान खुराना को बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। इसके बाद शुरू होती है फिल्म की असली कहानी। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे बाला अपने बालों को वापस पाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हो पाता है। 

तमाम उपायों से हारने के बाद आखिरकार बाला को नकली बालों का सहारा लेना ही पड़ता है। फिल्म में लतिका त्रिवेदी के किरदार में भूमि पेड़नेकर हैं जो कि फिल्म में सांवली रहती हैं। अपने सांवलेपन की वजह से समाज में कई ताने सुनने पड़ते हैं। लतिका बाला की क्लासमेट होती है जो कि बाला को छेड़ती रहती है। कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ तब आता है जब बाला की लाइफ में परी मिश्रा यानी कि यामी गौतम आती है। यहीं से बाला की लाइफ में बड़ा बदलाव आता है और शूरू होता है कॉमेडी का तड़का। इस फिल्म में आयुष्मान ने कई मैसेज भी दिए हैं जो वर्तमान समाज को फॉलो करना काफी जरूरी है।

English summary :
Bollywood superstar Ayushmann Khurrana's film 'Bala' has been released on Thursday. Ayushmann Khurrana's acting in this film is so tremendous that audience once again love his acting.


Web Title: Bala Movie Review: Ayushman Khurana won the hearts of people by becoming a 'Bala'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे