जिंदा रहना बहुत मुश्किल, आर्थिक तंगी से जूझ रहीं 'बजरंगी भाईजान' फेम सुनीता शिरोल

By अनिल शर्मा | Updated: August 18, 2021 19:46 IST2021-08-18T19:29:03+5:302021-08-18T19:46:55+5:30

सुनीता शिरोल ने कहा, मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं। मुझे वापस आने तक आर्थिक मदद की जरूरत है।

Bajrangi Bhaijaan fame Sunita Shirol is struggling with financial constraints said It is very difficult to survive | जिंदा रहना बहुत मुश्किल, आर्थिक तंगी से जूझ रहीं 'बजरंगी भाईजान' फेम सुनीता शिरोल

जिंदा रहना बहुत मुश्किल, आर्थिक तंगी से जूझ रहीं 'बजरंगी भाईजान' फेम सुनीता शिरोल

Highlights बजरंगी भाईजान फिल्म की अभिनेत्री सुनीता शिरोल आर्थिक संकट से गुजर रही हैंएक साक्षात्कार में कहा है कि उनकी सारी बचत लॉकडाउन के बीच बीमारी में खत्म हो गईअभिनेत्री ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है

लॉकडाउन के बाद बहुत से कलाकरों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। काम बंद होने की वजह से ऐसे कलाकारों को रहने, खाने-पीने के लिए दूसरों के भरोसे रहना पड़ा रहा है। इस बीच सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की सहअभिनेत्री 85 वर्षीय सुनीता शिरोल की हालत भी कुछ ऐसी ही है। 

ईटाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सुनीता शिरोल आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। लॉकडाउन में बीमारी के बीच उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई, फ्रैक्चर होने के बाद वह अपना बायां पैर नहीं मोड़ सकती और अन्य बीमारियों से जूझ रही है। सुनीता ने काम शुरू करने तक आर्थिक मदद मांगी है। 

85 वर्षीय सुनीता शिरोले ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थीं, लेकिन तीन महीने तक किराए का भुगतान नहीं कर सकीं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं बचे थे। फिलहाल वह साथी अभिनेता नुपुर अलंकार के आवास पर रह रही हैं। सुनीता ने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने नूपुर को उनकी मदद के लिए भेजा।

सुनीता ने कहा है कि फिलहाल वह नूपुर के घर पर रही हैं। इसके साथ ही उनकी देखभाल के लिए घर पर एख नर्स भी रखी गई है। सुनीता ने कहा, "मैं महामारी आने तक काम कर रही थी। मैंने इस अवधि के दौरान जीवित रहने के लिए अपनी सारी बचत का उपयोग किया। दुर्भाग्य से, मुझे उस समय के आसपास गुर्दे के संक्रमण और तीव्र घुटने के दर्द के साथ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

सुनीता ने कहा कि उनके साथ सिर्फ इतना ही बुरा नहीं हुआ। वह अस्पताल में दो बार गिर गईं जिसकी वजह से बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। बकौल सुनीता-मैं अस्पताल में दो बार गिर गई और मेरा बायां पैर टूट गया। मैं अब और नहीं झुक सकती। मैंने अतीत में एंजियोप्लास्टी करवाई है और मैं अन्य बीमारियों से भी जूझ रही हूं। 

सुनीता ने कहा, मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं। मुझे वापस आने तक आर्थिक मदद की जरूरत है। अपने पैरों पर ... मैंने अपने सुनहरे दिनों के दौरान बहुत कमाया है और जरूरतमंद लोगों की मदद की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन में कभी चौराहे पर रहूंगा।

सुनीता ने आगे बताया, मैंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पति के एक व्यवसाय सेट-अप में निवेश किया था। हालाँकि, गोदाम में आग लग गई और हमने सब कुछ खो दिया। साल 2003 में उनका निधन हो गया। आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं । जिंदा रहना मुश्किल है।

Web Title: Bajrangi Bhaijaan fame Sunita Shirol is struggling with financial constraints said It is very difficult to survive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे