जल्द विवाद के बंधन में बंधेंगे 'बाहुबली' प्रभास, कौन होगी दुल्हनिया?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 22, 2018 10:42 IST2018-01-22T10:40:47+5:302018-01-22T10:42:40+5:30
बाहुबली के रिलीज होने के बाद से ही प्रभास की शादी के चर्चे हर ओर हैं। फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि वह कब शादी करेंगे तो अब कंफर्म हो गया है कि जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे।

जल्द विवाद के बंधन में बंधेंगे 'बाहुबली' प्रभास, कौन होगी दुल्हनिया?
साउथ के सुपरस्टार प्रभास 'बाहुबली' आज हर किसी के दिल पर राज कर रहे हैं। उनको लेकर हर कोई फिल्ममेकर आज की तारीख में फिल्म बनाने के लिए बेकरार है। प्रभास के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। ऐसे में अब उनकी शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। वैसे अनुष्का शेट्टी के साथ प्रभास के अफेयर की चर्चा है लेकिन दोनों ही कलाकार मीडिया के सामने अपने संबंध को सिर्फ अच्छी दोस्ती बता चुके हैं।
फैंस के लिए सवाल यह है कि बाहुबली प्रभास आखिर कब शादी करेंगे। तो अब खुलासा हो गया है कि वह शादी करने की पूरी तैयारी में हैं और इस साल के अंत तक अभिनेता शादी कर लेंगे। इस बात पर मुहर बॉलीवुड लाइफ डॉट काम के द्वारा प्रभास के चाचा कृष्णम राजू ने लगाई है। यह खुद भी साउथ के स्टार हैं। कृष्णम बताते हैं, ‘प्रभास तो बाहुबली फिल्म के बाद ही शादी करने वाले थे पर सटीक समय ना होने के कारण शादी टाल दी गयी। लेकिन इस नए साल में एक शुभ घड़ी का हम सभी को इंतजार हैं।
कृष्णम एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने प्रभास की शादी की बात पर पुष्टी की है। शादी की बाद तक मुहर लगने के बाद अब इस बात का फैंस के बीच बेसब्री से इंतजार है आखिर उनकी दुल्हन कौन होगी? अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि वो किसके साथ शादी करेंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने जीवन साथी को चुन लिया है।
प्रभास ने तीन साल पहले ही बॉलीवुड की फिल्म साइन कर रखी है। बिजी शिड्यूल के कारण उनकी बॉलीवु़ड फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई, लेकिन अब फिल्म का काम खत्म होते ही वे साइन की हुई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी और फिल्म में प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण को लेने की बात चल रही है।