Baaghi 3 Teaser : दमदार अंदाज से भरा टाइगर श्रॉफ की बागी 3 का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 5, 2020 16:37 IST2020-02-05T16:37:54+5:302020-02-05T16:37:54+5:30
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बाघी 3' का ट्रेलर 6 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाला है।

Baaghi 3 Teaser : दमदार अंदाज से भरा टाइगर श्रॉफ की बागी 3 का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
टाइगर श्रॉफ एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। टाइगर की नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बाघी 3' का ट्रेलर 6 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाला है। बागी सीरीज से टाइगर श्रॉफ को नई पहचान मिली है।
फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर्स ने फिल्म टीजर शेयर करते हुए दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'बागी 3' का निर्देशन अहमद खान ने किया है।
Trailer drops tomorrow at 11 am... #Baaghi3 stars #TigerShroff, #ShraddhaKapoor and #RiteishDeshmukh... Directed by Ahmed Khan... Produced by #SajidNadiadwala... Co-produced by Fox Star Studios. pic.twitter.com/RbatWaJxVx
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2020
बागी और बागी 2 दोनों ही फिल्मों में टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन देखने को मिला है और इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन मिला। टाइगर श्रॉफ ने जो पोस्टर शेयर किया है। इससे साफ हो रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 6 फरवरी को पेश किया जाएगा।
अहमद खान के निर्देशन में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर जोरदार एक्शन के साथ दिखेंगे। ये भी पोस्टर की टैग लाइन से जाहिर हो रहा है। इस पर लिखा है कि रॉनी वापस आ रहा है और इस बार इसका सामना इसके सबसे ताकवर दुश्मन से है क्योंकि वह एक देश से टक्कर लेगा।
टाइगर श्रॉफ के रोल की बात करें तो इस पोस्टर से साफ पता लग रहा है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार इस बार भी आर्मी या स्पेशल ड्यूटी वाले ऑफिसर का होगा। बागी सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की लाइफ पर्सनल लाइफ से जुड़ी थी लेकिन इस बार उनका किरदार वॉर फिल्म से प्रेरित लग रहा है। वहीं, देखना होगा कि फिल्म में श्रद्धा कपूर का रोल क्या होने वाला है।