Baaghi 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' ने होली पर की धुआंधार कमाई, जानें अब तक कलेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 11, 2020 08:26 IST2020-03-11T08:26:47+5:302020-03-11T08:26:47+5:30

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3)' ने पांचवें दिन भी सिनेमाघरों में धमाल मचाकर रख दिया

baaghi-3 boxo ffice collection tiger shroff shraddha kapoor film | Baaghi 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' ने होली पर की धुआंधार कमाई, जानें अब तक कलेक्शन

Baaghi 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' ने होली पर की धुआंधार कमाई, जानें अब तक कलेक्शन

Highlightsभारत में 400 और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'बागी 3' को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।जबरदस्त एकक्शन, डांस और रोमांस से भरी इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।

Baaghi 3 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3)' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म को लेकर फैंस को बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ठीक ठाक कमाई कर रही है।

 आंकड़ों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर और श्रद्धा की बागी 3 ने बीते दिन 9 से 10 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में फिल्म 5 दिनों में ही 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन सकती है। हालांकि इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है।

फिल्म की कहानी

बागी 2 भाइयों की कहानी है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और विक्रम (रीतेश देशमुख) अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे होते हैं। विक्रम जब भी किसी मुसीबत में होता है अपने भाई को याद करता है। जब विक्रम पुलिस ज्वाइन कर लेता है उसके बाद भी वह रॉनी की मदद लेता है। श्रद्धा यानी बबली टाइगर की गर्लफ्रेंड बनी हैं। फर्स्ट हाफ ठीक ठाक चलता है जिसमें शानदार एक्शन कॉमेडी सब मिलती है। सभी विक्रम सीरिया पहुंच जाता है जहां उसका किडनैप होता है। ऐसे में रॉनी अकेले सीरिया सबसे लड़ता है अपने भाई को बचाने के लिए।

एक्टिंग

एक्टिंग के नाम पर फिल्म चूकती सी नजर आई है। जो इमोशन्स की जरूरत थी वो कहीं कही नदारत नजर आए। टाइगर श्रॉफ ने भले की बहुत बेहतरीन एक्शन किए हों लेकिन वह एक्टिंग में चूकते नजर आए। वहीं बात रीतेश देशमुख की करें तो ऐसा लग रहा है कि वह रॉनी बोलने के अलावा फिल्म में कुछ नहीं  कर रहे हैं। श्रद्धा और अंकिता लोखंड़े ने जरुर ठीक ठीक प्रदर्शन किया है।

Web Title: baaghi-3 boxo ffice collection tiger shroff shraddha kapoor film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे