सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां बहुत ही कम समय में चीजें वायरल हो जाती हैं। या यूं कहें कि यहां चीजें वायरल करने के लिए ही आदकल डाली जाती हैं। इसमें फिर चाहें वह वीडियो हो, मीम या फिर कोई चैलेंज हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर जमकर वायरल हो रही हैष
इसमें आयुष्मान खुराना, प्रियंका चोरड़ा जैसे सेलेब्रिटी भी जमकर हिस्सा ले रहे हैं। ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, हर जगह लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स का कोलाज बनाकर फोटोज शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों पर ट्रेंड चल रहा है जिसमें फेसबुक , इंस्टाग्राम, लिंकडीन, टिंडर की फोटोड का कोलार्ज बनाकर शेयर किया जा रहा है।
आयुष्मान खुराना ने अपनी फेसबुक, लिंकेडीन, इंस्टाग्राम और टिंडर की फोटोज के साथ-साथ 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' मूवीज में खुद के लुक की फोटो भी लगाई है। ये कोलाज बेहद फनी है।