अयोध्या केस: कोएना मित्रा से लेकर अनुपम खेर तक, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया स्वागत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 9, 2019 03:05 PM2019-11-09T15:05:49+5:302019-11-09T15:05:49+5:30

बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस पर अपना पक्ष रखा है। सभी ने शांति बनाएं रखने की अपील की है।

Ayodhya verdict: Bollywood welcomes Supreme Court's fair decision | अयोध्या केस: कोएना मित्रा से लेकर अनुपम खेर तक, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया स्वागत

अयोध्या केस: कोएना मित्रा से लेकर अनुपम खेर तक, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया स्वागत

Highlightsआज जहां राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला आया है।सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपना एतिहासिक फैसला सुना दिया है।

आज जहां राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला आया है।सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपना एतिहासिक फैसला सुना दिया है।कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है। जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है।उस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस पर अपना पक्ष रखा है। सभी ने शांति बनाएं रखने की अपील की है।

मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अयोध्या केस में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। आखिरकार बरसों से अटका हुआ ये मुद्दा अब सुलझ जाएगा।

एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट किया है और लिखा है कि सभी से निवेदन है, कृपया करके अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करें। इसे प्रेमपूर्वक स्वीकार करें भले ही ये आपके पक्ष में हो या न हो, हमारे देश को इसके लिए एक साथ आगे बढ़ना है, जय हिंद।


 अनुपम खेर ने लिखा है कि अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान। 🙏

ट्विटर पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने लिखा है कि मेरे प्यारे भारतवासियों, कृपया करके अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, हम सभी को उभरकर एक साथ एक देश के रूप में आगे बढ़ना है

तापसी ने लिखा है कि #AYODHYAVERDICT की जय हो सुप्रीम कोर्ट! जरूरतमंदों को किया जाए। अब उन मुद्दों पर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो हमारे देश को LIVE में सबसे अच्छी जगह बनने में मदद करेंगे।

कोएना मित्रा ने लिखा है कि क्या फैसला है,#राममंदिर धन्यवाद नरेंद मोदी जी

 

राम मंदिर निर्माण के लिए सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। साथ ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से दिया है। अयोध्या फैसले के आने से पहले देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पीएम मोदी की ओर से सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Web Title: Ayodhya verdict: Bollywood welcomes Supreme Court's fair decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे