क्रिकेट और बॉलीवुड अफेयर्स का नाता पुराना है। इस लिस्ट में आथिया शेट्टी भी शामिल हो गई हैं। खबरों की मानें तो आथिया एक क्रिकेटर को डेट कर रही हैं।
बॉलीवुड लाइफ डॉट काम की खबर के अनुसार आथिया शेट्टी इन दिनों क्रिकेटर के. एल. राहुल को डेट कर रही हैं। दोनों इन दिनों रिलेशनशिल में हैं।
खबर के अनुसार केएल राहुल उन किसी भी एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में नहीं रहे जिनका नाम उनके साथ जुड़ चुका है। लेकिन पता चलता है कि अथिया और राहुल प्यार में हैं, हालांकि वो पब्लिक अपीरियंस से बचते हैं।
खबरों की मानें को फरवरी से दोनों की डेटिंग शुरू हुई है। दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई है।उनकी कॉमन फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस फोटो में आथिया और केएल राहुल साथ में नजर आए।