आर्यन की गिरफ्तारी संदिग्ध, फिल्ममेकर ने कहा- लोग किसी के बच्चे के साथ ऐसा कैसे करते हैं

By अनिल शर्मा | Published: October 21, 2021 09:18 AM2021-10-21T09:18:34+5:302021-10-21T09:21:30+5:30

बुधवार को विशेष अदालत द्वारा जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन के वकीलों ने तुरंत उच्च न्यायालय में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी।आर्यन के वकीलों द्वारा गुरुवार को न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्बरे की एकल पीठ के समक्ष अपील को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है

aryan khan arrest suspicious filmmaker sanjay gupta said how do people do this to someone's child | आर्यन की गिरफ्तारी संदिग्ध, फिल्ममेकर ने कहा- लोग किसी के बच्चे के साथ ऐसा कैसे करते हैं

आर्यन की गिरफ्तारी संदिग्ध, फिल्ममेकर ने कहा- लोग किसी के बच्चे के साथ ऐसा कैसे करते हैं

Highlightsआर्यन को जेल में रखने को लेकर संजय गुप्ता के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर ऋृतिक रोशन तक ने NCB पर सवाल खड़े किएनिर्देशक संजय गुप्ता ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को 'संदिग्ध' बताया हैफिल्ममेकर ने कहा, "उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले, फिर भी 18 दिनों से जेल में है

मुंबईः यहां की एक विशेष अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को बुधवार को जमानत देने से इनकार कर दिया जिन्हें मुंबई  अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। अदालत द्वारा आर्यन की जमानत याचिका खारिज किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे हैरानीभरा बताया। यही वजह है कि मामले में आर्यन खान ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया और जमानत का अनुरोध किया है।

इस बीच फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और उसे जेल में रखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। निर्देशक संजय गुप्ता ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी को 'संदिग्ध' बताया है। फिल्ममेकर ने कहा, "उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले...उसके खून में इसके कोई निशान नहीं मिले फिर भी वह 18 दिन से जेल में है! क्या इसके लिए जिम्मेदार लोगों के अपने बच्चे नहीं हैं?...आप किसी और के बच्चे के साथ ऐसा कैसे करते हैं?"

आर्यन को जेल में रखने को लेकर संजय गुप्ता के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर ऋृतिक रोशन तक कई लोगों ने एनसीबी को कटघरे में खड़ा किया था। वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने भी कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती का संदर्भ देते हुए कहा कि सुपरस्टार के बेटे के मामले ने एक बंदरगाह से कथित "एक अरब डॉलर" की ड्रग्स की वसूली की तुलना में अधिक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया।  शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां तक कहा कि आर्यन खान को शाहरुख खान का बेटा होने की सजा मिल रही है।

बुधवार को विशेष अदालत द्वारा जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन के वकीलों ने तुरंत उच्च न्यायालय में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी।आर्यन के वकीलों द्वारा गुरुवार को न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्बरे की एकल पीठ के समक्ष अपील को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। 

Web Title: aryan khan arrest suspicious filmmaker sanjay gupta said how do people do this to someone's child

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे