24 सितम्बर को होगी रिलीज हो रही ‘एप्पल टीवी+’ की सीरीज ‘फाउंडेशन’, ये बॉलीवुड एक्टर आएंगे नजर

By अनिल शर्मा | Updated: June 29, 2021 14:35 IST2021-06-29T14:29:55+5:302021-06-29T14:35:36+5:30

apple tv series foundation to release on september 24 | 24 सितम्बर को होगी रिलीज हो रही ‘एप्पल टीवी+’ की सीरीज ‘फाउंडेशन’, ये बॉलीवुड एक्टर आएंगे नजर

24 सितम्बर को होगी रिलीज हो रही ‘एप्पल टीवी+’ की सीरीज ‘फाउंडेशन’, ये बॉलीवुड एक्टर आएंगे नजर

Highlights सीरीज आईज़ैक असिमोव की किताब ‘फाउंडेशन’ पर आधारित हैसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आईं, अदाकारा सैत ने ‘फाउंडेशन’ का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर साझा किया हैआखिरी बार सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आए थे

 जारेड हैरिस और ली पेस अभिनीत ‘एप्पल टीवी+’ की सीरीज ‘फाउंडेशन’ 24 सितम्बर को रिलीज होगी। डिजिटल मंच ने यह घोषणा की है। सीरीज ‘फाउंडेशन’ में भारतीय कलाकर कुब्रा सैत और प्रवेश राणा भी नजर आएंगे। सीरीज आईज़ैक असिमोव की किताब ‘फाउंडेशन’ पर आधारित है। सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आईं, अदाकारा सैत ने ‘फाउंडेशन’ का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर साझा किया और इसके इस साल 24 सितम्बर को रिलीज होने की जानकारी दी।

राणा ने भी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में इसकी रिलीज तारीख की जानकारी दी। वह आखिरी बार सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आए थे। ‘स्काइडेंस टेलीविजन’, डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग, मार्सी रॉस के साथ मिलकर सीरीज का निर्माण कर रहा है, जो इसके कार्यकारी निर्माता होंगे। 

Web Title: apple tv series foundation to release on september 24

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे