फादर्स डे के मौके पर अनुष्का शर्मा ने खोला अपना वेडिंग एल्बम, फैंस के बीच शेयर कीं पापा संग अनदेखी तस्वीरें
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 21, 2020 15:25 IST2020-06-21T15:25:08+5:302020-06-21T15:25:08+5:30
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने वेडिंग एल्बम से अपनी और पापा के साथ सबसे प्यारी तस्वीरें निकालकर उन्हें फादर्स डे (Father's Day) विश किया।

फादर्स डे के मौके पर अनुष्का शर्मा ने खोला अपना वेडिंग एल्बम, फैंस के बीच शेयर कीं पापा संग अनदेखी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने खास अंदाज में अपने पापा को फादर्स डे (Father's Day) विश किया। इस मौके पर अनुष्का ने अपने वेडिंग एल्बम से अपनी और पापा की अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का पापा के साथ बिताए कुछ खास लम्हों को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ अनुष्का ने पापा और उनके बीच हुए एक किस्से को याद करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, 'पापा और मेरे बीच एक हुई बातचीत, जब वह बेंगलुरु में अपनी पोस्टिंग से पहले मुझे यूनिवर्सिटी छोड़ने जा रहे थे। पापा- जीवन में हमेशा सही काम करो, चाहे वो जितना भी कठिन क्यों न हो। ऐसा करने से तुम्हें हमेशा खुशी और खुद में शांति मिलेगी। मैं- मगर जीवन के हर पड़ाव पर मुझे कैसे पता चलेगा कि सही या गलत क्या है? पापा- इसके लिए ज्ञान की प्रार्थना करो। ऐसा ज्ञान जिससे तुम सही और गलत में फर्क जान सको और तुम्हें सही को चुनने की ताकत मिल सके।'
इसके किस्से को याद करते हुए अनुष्का ने आगे लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सबको भी ऐसा ही ज्ञान मिले और मैं ये भी प्रार्थना करती हूं कि सभी लड़कियों को मेरे जैसे पिता मिलें।' मालूम हो, इस पोस्ट के साथ अनुष्का ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके मेहंदी फंक्शन की हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का के पापा उनके गाल पर किस कर रहे हैं।
बता दें, कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश में लगभग पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में अनुष्का भी विराट के साथ अपने घर पर ही क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। यही नहीं, इस दौरान उनके मम्मी और पापा भी उनके साथ हैं।