लाइव न्यूज़ :

प्रेग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 5, 2018 11:42 IST

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जीरो को लेकर चर्चा में हैं। इसके प्रमोशन में भी वह जमकर बिजी चल रही हैं।

Open in App

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जीरो को लेकर चर्चा में हैं। इसके प्रमोशन में भी वह जमकर बिजी चल रही हैं। इसी बीच खबरें ये भी जोरों पर हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। 

कहा जा रहा है कि यही कारण है कि अनुष्का ने जीरो के बाद किसी भी फिल्म को प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। ऐसे में अब अनुष्का ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ऐसे मामले में लोग अफवाह फैलाते हैं। आप ही बताएं क्या यह ऐसी चीज है जो आप छुपा नहीं सकते। भले आप शादी सभी से छुपा कर सकते हैं लेकिन प्रेग्नेंसी कैसे छुपा सकते हैं।

मेरे बारे में ये सब गलत लिखा जा रहा है। लेकिन कोई नहीं चार महीने बाद वही लोग मूर्ख नजर आएंगें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि हर फीमेल एक्ट्रेस को इससे गुजरना पड़ता है। लोग आपकी शादी से पहले आपको शादीशुदा और गर्भवती होने से पहले मां बना देते हैं। मैं इन बातों पर ध्यान देने की जगह हंसना पसंद करती हूं। मैं फिलहाल इन बातों पर ध्यान देने की जगह अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं।

अनुष्का के सामने शाहरुख ने कहा था कुछ ऐसा

वहीं, हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर शुक्रवार को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो गया। ट्रेलर रिलीज के बाद शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनुष्का शर्मा से यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'विराट कोहली से मेरी शादी होनी चाहिए थी।' दरअसल, ट्रेलर रिलीज के मौके पर शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और शादी के सवाल पर शाहरुख ने फनी सा जवाब दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया था। एक पत्रकार ने यह सवाल किया कि बॉलीवुड में अनुष्का ने शादी का एक नया ट्रेंड बना दिया है। इसके बाद लंबी चर्चा हुई और फिर शाहरुख खान मजाक के मूड में आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास शादियां हमेशा से होती आई हैं। अनुष्का और विराट ने कोई नया ट्रेंड नहीं दिया है।

इसके बाद कैटरीना कैफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने खुद अनुष्का और विराट की शादी की फोटोज देखी थीं, वे बहुत सुंदर लग रही थीं। मैं खुद भी काफी इमोशनल हो गई थी और मेरा भी मन शादी करने का हुआ था। कैटरीना ने कहा कि अनुष्का की फोटोज को देखकर हर व्यक्ति के भीतर प्यार पैदा हो रहा था।

इसके बाद शाहरुख ने मजाक के अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि मुझे विराट से शादी करनी चाहिए थी। इसके बाद सभी हंसने लगे। वहीं शाहरुख से जब पूछा गया कि दीपिका-रणवीर की शादी पर क्या करेंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "हर किसी को अपनी जिंदगी में शादी करनी चाहिए, लेकिन मैं उनकी शादी में क्या करूंगा? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवना। उनकी शादी होगी, वे जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे, उनके बच्चे होंगे। इसमें मैं क्या करूंगा? मेरी शादी बहुत पहले हो चुकी है तो क्या मुझे दोबारा शादी करना चाहिए?"

टॅग्स :अनुष्का शर्माविराट कोहलीज़ीरो (फिल्म)शाहरुख खान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें

क्रिकेट'जिन्होंने अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया, वो रोहित-कोहली के भविष्य का तय कर रहे...,' हरभजन सिंह का बयान ने रिटायरमेंट की खबरों को दी हवा

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटIND vs SA, 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन मशीन विराट कोहली का बैक-टू-बैक शतक

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया