Video: फोटो खिंचवा रही थीं अनुष्का, तभी इस अभिनेता ने कर डाली ये हरकत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 29, 2018 18:01 IST2018-06-29T18:01:37+5:302018-06-29T18:01:37+5:30
अनुष्का शर्मा जल्द ही शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में नजर आएंगी।

Video: फोटो खिंचवा रही थीं अनुष्का, तभी इस अभिनेता ने कर डाली ये हरकत
मुंबई, 29 जून: अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगी। वैसे अभी हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वे एक शख्स को सड़क पर कूड़ा फेकनें के लिए डांट रही थीं। फ़िलहाल इस वीडियो के बाद अब अनुष्का का एक और वीडियो वायरल हुआ है। अनुष्का शर्मा का ये वीडियो डायरेक्टर आनंद एल राय के जन्मदिन के मौके पर का है। इस खास मौके पर जब वह फोटो खिंचवा रही थीं तभी अचानक एक शख्स उनके पीछे से आता है और जिससे वह थोड़ा चौक पड़ती हैं।
जी हां, ये शख्स कोई और नहीं जावेद जाफरी थे। जो अचानक उनके फ्रेम में आ जाते हैं। जावेद जाफरी को देखते ही अनुष्का शर्मा उनके गले लगती हैं।
बता दें कि आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी 'जीरो' में कैटरिना कैफ भी हैं। अभी हाल ही में फिल्म का टीज़र वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान भी नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख़ खान बौने के किरदार में हैं।
वैसे अभी हाल ही में अनुष्का शर्मा फिल्म 'संजू' में नजर आईं। राजुकमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'संजू' अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है। फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभाई है।