डायरेक्टर अनुराग कश्यप को जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 26, 2019 14:43 IST2019-07-26T14:42:47+5:302019-07-26T14:43:11+5:30
अब अनुराग परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं। खबर के अनुसार हाल ही में अनुसार ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था कि उन्होंने पीएम मोदी को खत लिखा है।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप को जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन
देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर 49 अलग अलग क्षेत्र की हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर चिंता जताई थी। इस लिस्ट में डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शामिल थे। इस लेकर को शेयर करने के बाद अब अनुराग परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं।
खबर के अनुसार हाल ही में अनुसार ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था कि उन्होंने पीएम मोदी को खत लिखा है। जिसके बाद एक ट्विटर यूजर ने अनुराग को जान से मारने की धमकी दी है। उसने हाल में अपनी रायफल और शॉटगन की सफाई की है और वह अनुराग से आमने-सामने मिलने का इंतजार कर रहा है।
@MumbaiPolicehttps://t.co/CI4GdBl7rB
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 25, 2019
इसके बाद अनुराग ने इस बात की गुहार मुंबई पुलिस से लगाई है। अनुराग ने इस मामले ने मुंबई पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि साइबर पुलिस स्टेशन इस पर इस अकाउंट की डीटेल्स भेजी जा चुकी हैं। आपसे निवेदन है कि आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ एक शिकायक दर्ज कराए ताकि इस पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।
The irony with social media is when I say vote for your constituent so one can take there problems to them, they say Vote for the PM. When you tag PM to the the tweet they say it’s not his responsibility go to the constituent.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 26, 2019
इसके बाद अनुराग ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद भी दिया है। उन्होने लिखा है कि मैं मुंबई पुलिस, साइबर सेल और बृजेश सिंह को एफआईआर फाइल करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आपके इस बेहतरीन सहयोग के लिए और प्रोसेस शुरू करने के लिए धन्यवाद।
किस किस ने लिखा लेटर
अदूर गोपालकृष्णन, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, अपर्ण सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रेवती, श्याम बेनेगल, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय जैसी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर से जारी की गई चिट्ठी में एंटी नेशनल और अर्बन नक्सल का टैग लगाने पर भी चिंता जताई गई है। साथ ही कहा गया है कि देश में एक ऐसा माहौल होना चाहिए जहां असहमति को कुचला नहीं जाना चाहिए।