अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को सात साल पूरे हो चुके हैं। साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी लोगों के दिल में रहती हैं। फिल्म के डायलॉग हों या फिल्म में एक्टर्स के एक्शन लोगों ने दिल से इसे प्यार दिया है। वहीं अनुराग कश्यप ने फिल्म के सात साल पूरे हो जाने पर ट्वीट करके कहा कि सात साल पहले उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा, 'आज से ठीक सात साल पहले मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। तब से हर कोई चाहता है कि मैं बार-बार वही चीज करूं। जबकि मैं उस चाहत से दूर भागने का असफल प्रयास कर रहा हूं. खैर, उम्मीद करता हूं कि 2019 के अंत तक साढ़े साती खत्म हो जाएगी।'
फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही उस समय दस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इस फिल्म में झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर की कहानी है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्डा नजर आए थे।
अनुराग कश्यप के फर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म गेम ओवर ने लोगों को अटेंशन अपनी ओर खींच लिया है। वहीं तापसी पन्नू की अगली फिल्म सांड़ की आंख को भी अनुराग प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी।