अनुपम खेर ने गुरुवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाया. 'सारांश' से अपना सिने करियर शुरू करने वाले अनुपम ने अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में सैकड़ों फिल्में की हैं. वह अपना एक्टिंग स्कूल भी चलाते हैं. अपनी इस जर्नी पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.
अनुपम ने सोशल मीडिया पर अपना यह जर्नी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''इंडिया में आज मेरा हैप्पी बर्थडे है. न्यूयॉर्क में कल होगा. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं अपनी जिंदगी की जर्नी और मंत्र इस 1 मिनट के वीडियो क्लिप के जरिए आपके साथ शेयर कर रहा हूं. अपनी जिंदगी मैं खुद ही बदल सकता हूं, कोई दूसरा यह काम मेरे लिए नहीं करेगा.
चलो, सब लोग मुझे विश करो.'' वीडियो में एक छोटे से शहर के लड़के के सफर को दिखाया गया है, जिसमें सीरियसनेस भी है, मस्ती भी है, डिसिप्लीन, इमोशन्स और जुनून भी है. अनुपम खेर की पिछली फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बनी 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' थीं.