PM मोदी का पक्ष लेकर अनुपम खेर Tweet कर साधा निशाना, कहा-जो बदनाम कर रहे हैं उनका...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 5, 2020 13:20 IST2020-05-05T13:20:30+5:302020-05-05T13:20:30+5:30

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कोरोना (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयासों को जो लोग असफल कर रहे हैं, उनको लेकर ट्वीट किया है

anupam kher tweet viral on pm narendra modi | PM मोदी का पक्ष लेकर अनुपम खेर Tweet कर साधा निशाना, कहा-जो बदनाम कर रहे हैं उनका...

अनुपम खेर (फाइल फोटो)

Highlightsअनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।अनुपम हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं।

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं। अपनी नायाब एक्टिंग के लिए फेमस अनुपम ने अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की ट्वीट करके निंदा की है।कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। देश में लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण चल रहा है।

ऐसे में हाल ही में अनुपम खेर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में आकर ट्वीट किया है। अनुपम खेर ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयासों को जो लोग असफल कर रहे हैं उनको लेकर ट्वीट किया है। 

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कुछ लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सरकार के प्रयासों को असफल करने की. उनका कमयाब होना मुश्किल है। दो कारण! एक, जो बदनाम कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड इतना बुरा है, उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल है। दूसरा, सच्चे प्रयासों मे सच्चाई की खुशबू होती है। 


अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अनुपम ने पहली बार सरकार के पक्ष में आकर कोई ट्वीट नहीं किया है वह अक्सर पीएम मोदी के पक्ष में ट्वीट करते रहते हैं।

अनुपम खेर हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता हैं। वे मुख्‍य रूप से हिन्‍दी फिल्‍मों और हिन्‍दी नाटकों का हिस्‍सा रहे हैं। उन्‍होंने कई हॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम किया है और अपने देश का नाम विदेशों में भी अपने अभिनय के जरिए ऊंचा किया हैा हिन्‍दी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्‍हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्‍मान भी मिल चुका हैानुपम खेर के फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'आगमन' से हुई थीा 

Web Title: anupam kher tweet viral on pm narendra modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे